अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मंदसौर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वेक रोड़ो रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। 1462. 49 करोड़ की लागत से गांधीसागर बांध समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास एवं भूमि पूजन करेंगे। पीएम आवास योजना (शहरी) अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ का वितरण भी करेंगे। कायर्क्रम पीजी कॉलेज ग्राउंड, मंदसौर में होगा। भोपाल से 1 बजे प्रस्थान कर 2 बजे मंदसौर पहुंचेंगे।
सीएम शिवराज की एक्शन बैठक की कड़ी में सुबह 10. 30 बजे हरदा जिले की मीटिंग लेंगे। वीसी के जरिए जिले के कलेक्टर एसपी सहित अन्य आला अधिकारी जुड़ेंगे। सीएम कानून व्यवस्था, नल जल योजना, PM आवास योजना समेत कई योजनाओं की रिपोर्ट लेंगे। पिछले कई मीटिंग में सीएम के सख़्त तेवर देखने को मिले है। नशा मुक्ति अभियान की भी जानकारी लेंगे।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान को लेकर सीएम आज कार्यक्रम को लेकर बैठक लेंगे। साढ़े 11 बजे कार्यक्रम को लेकर सीएम समीक्षा बैठक करेंगे। कार्यक्रम के तहत कई जिलों के हितग्राहियों को शामिल किया जाएगा। दो महीनों से लगातार हर जिले में जनसेवा अभियान जारी है। जिलों के कलेक्टर और मंत्रियों को अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। योजनाओं से जुड़े तमाम अधिकारी बैठक में शामिल होंगे। योजना का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचे इसके लिए अभियान चलाया गया था।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले 11 से 13 दिसंबर को भोपाल प्रवास पर रहेंगे। वे लाल परेड मैदान पर स्वयं सेवकों के शारीरिक प्रकट कार्यक्रम में शामिल होंगे। 12 दिसंबर को रोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ करेंगे। 13 दिसंबर को रवीन्द्र भवन में तीन दिवसीय व्याख्यानमाला का शुभारंभ करेंगे। भोपाल में बैठक कर आरएसएस की आगामी रणनीति पर चर्चा होगी। संघ के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी आ ऑफिशियल तौर पर चर्चा होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक