अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज श्योपुर और मुरैना जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज श्योपुर जिले के विजयपुर दौरे में कई बड़ी सौगात देंगे। सीएम 11.45 बजे विजयुर पहुंचेंगे और 1.15 बजे वहां से रवाना होंगे। लाडली बहनाओं के साथ ही महिलाओं से मुलाकात और संवाद करेंगे। लाडली बहना सेना सीएम शिवराज का स्वागत करेंगी। विजयपुर क्षेत्र के चेटीखेडा बांध सहित 775.64 करोड रुपये लागत के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया जायेगा। सीएम लाडली बहनाओं, जनसेवा मित्रों और पेसा एक्ट के मोबेलाईजस के साथ चर्चा भी करेंगे। आवासीय भू-अधिकार पत्र भी वितरित करेंगे।

पूर्व विधायक मेहरबान सिंह की प्रतिमा का अनावरण

सीएम शिवराज मुरैना जिले के सबलगढ़ पहुंचेंगे। सीएम सबलगढ़ में पूर्व विधायक मेहरबान सिंह रावत की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। नूराबाद में जेके टायर प्लांट की नई यूनिट का शुभारंभ करेंगे। रुद्र महायज्ञ, शिव महापुराण कथा, सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ ही 1100 महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम का भूमिपूजन करेंगे। सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। करीब 2:30 बजे सबलगढ़ पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पीसीसी चीफ कमलनाथ दिल्ली दौरे पर

पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। आज भी पार्टी के दिग्गजों से कमलनाथ मुलाकात कर सकते है। दिल्ली में कांग्रेस की बैठक के बाद कई बड़े फैसले हो सकते है। कल ही मीटिंग के बाद छत्तीसगढ़ में बड़ा फैसला हुआ है। मध्यप्रदेश को लेकर भी शीर्ष नेतृत्व के साथ चुनावी रणनीति तैयार होगी। कई महत्वपूर्ण विषय वचन पत्र, कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों के लिस्ट को लेकर चर्चा संभव है।

देश दुनिया की अमन चैन की दुआ मांगी

देशभर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। भोपाल ईदगाह पर सामूहिक नमाज हुई। इस असर पर देश दुनिया की अमन चैन की दुआ मांगी गई। नमाज के बाद क़ुर्बानी का दौर शुरू होगा। कुर्बानी और नमाज को लेकर एमपी वक्फ बोर्ड ने एडवाइजरी जारी की है। कुर्बानी के वीडियो, ऑडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने की समझाइश दी गई है। कुर्बानी के जानवर की अनुपयोगी चीजों को सुरक्षित एवं नगरीय निकाय द्वारा रखे कंटेनर या चयनित स्थान पर ही डालने के निर्देश है।

खराब मौसम का हवाई सेवाओं पर असर

मध्यप्रदेश में खराब मौसम का हवाई सेवाओं पर असर पड़ रहा है। दिल्ली से जबलपुर जाने वाली फ्लाइट भोपाल डायवर्ट की गई है। खराब मौसम के चलते जबलपुर में लैंड नहीं हो सकी। इंडिगो की फ्लाइट 6E6788 खराब मौसम के कारण भोपाल डायवर्ट की गई है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus