अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज बड़वानी जाएंगे। वे पेसा एक्ट को लेकर जन जागरूकता अभियान में शामिल होंगे। सेंधवा के ग्राम चाचरिया में कार्यक्रम होगा। जागरूकता अभियान के तहत सीएम सभा को सम्बोधित करेंगे। प्रदेश में पेसा एक्ट लागू होने के बाद जनजतीय क्षेत्रों में लोगों को सरकार लगातार जागरूक कर रही है। सीएम शिवराज खुद अलग अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। क्षेत्रों में पहुचकर लोगों को पेसा एक्ट समझा रहे है।

सीएम शिवराज आज जल जीवन मिशन को लेकर बैठक करेंगे।परियोजना में पानी की उपलब्धता के संबंध में चर्चा करेंगे। सीएम शिवराज घर घर जल पहुंचाने के मिशन पर हैं। हर मॉर्निंग एक्शन बैठक में जल जीवन मिशन को लेकर चर्चा करते हैं। बैठक में भी योजना की स्थिति और क्रियान्वयन को लेकर चर्चा करेंगे। सुबह साढ़े 11 बजे सीएम हाउस में बैठक होगी।

सीएम शिवराज आज जनसंपर्क विभाग की बैठक करेंगे।सरकार की योजनाओं की ब्रांडिंग पर फोकस है। चुनाव से पहले प्रचार प्रसार को और ज्यादा तेज करने की तैयारी है। गलत खबरों को फैलने से रोकने के लिए भी विभाग काम करेगा। सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम मिलेगा। सीएम शिवराज विभाग को और भी एक्टिव मोड में जाने के निर्देश देंगे। शाम को 6.45 बजे जनसम्पर्क विभाग की बैठक होगी।

एमपी में आज से ज्वार-बाजरा फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू होगी। खरीदी के लिए प्रदेश भर में स्लॉट बुकिंग शुरू हुई है।बुकिंग 7 दिनों के लिए वैध रहेगी। ज्वार और बाजरा का समर्थन मूल्य क्रमश: 2970 रुपये और 2350 रुपये है। 31 दिसंबर तक ज्वार व बाजरा की खरीदी चलेगी। दिव्यांग किसानों की खरीदी भी नॉमिनी के द्वारा की जा सकेगी। भुगतान आधार से जुड़े बैंक खाते में किया जाएगा। 28 नवंबर से 16 जनवरी तक किसानों से धान खरीदी जारी है।

भारत जोड़ो यात्रा का एमपी में आज नौवां दिन है। कल ब्रेक के बाद यात्रा आज से फिर शुरू हुई है। सुबह 6 बजे उज्जैन के आरडी मेडिकल कॉलेज से यात्रा शुरू हुई। सुबह 10 बजे नजरपुर गांव में पदयात्री रुकेंगे। दोपहर 3.30 बजे से घाटिया बस स्टैंड से शुरी होगी और शाम 6.30 बजे घोसला फाटा रूपखेड़ी जॉइंट में यात्रा पर विराम लगेगा। यात्रा आगर मालवा की ओर बढ़ेगी।

MP के साढ़े 4 लाख पेंशनर्स को तोहफा: सरकार ने 5 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब खाते में आएंगे इतने रुपए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus