अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 11.30 बजे बुरहानपुर पहुंचेंगे। सीएम नंद कुमार चौहान की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। दिव्यांगजन कृत्रिम अंगों के वितरण और महिला स्व सहायता समूह को सामग्री वितरण करेंगे। सिंगल क्लिक से पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम होगा। सीएम निःशुल्क शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2022 के तहत लैपटॉप का वितरण, विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। 2 बजे खरगोन पहुंचेंगे। लाडली बहना कार्यक्रम, पेसा कार्यक्रम, हितग्राहियों को लाभ वितरण, विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। शाम 5 बजे भोपाल पहुंचेंगे। सीएम 6 बजे भारतीय मजदूर संघ की बैठक लेंगे।
विधानसभा सदन में आज हंगामेदार कार्रवाई
मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र में आज सदन में हंगामेदार कार्रवाई हो सकती है। सुबह 11 बजे से प्रश्नकाल के साथ कार्रवाई शुरू होगी। आज कार्यवाही में करीब 22 ध्यानाकर्षण लगाए गए है। स्कूली छात्राओं को साइकिल ना मिलने का मुद्दा एक बार फिर सदन में गूंजेगा। विधायक लखन घनघोरिया स्कूली शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।विधायक शैलेंद्र जैन पांचवी और आठवीं को बोर्ड बैठक से मुक्त रखने को लेकर स्कूली शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। लाडली लक्ष्मी योजना का फिर सदन में गूंजेगा। विधायक हिना कांवरे लाडली लक्ष्मी को लाभ ना मिलने को लेकर ध्यान आकर्षित करेंगे। लाखन सिंह यादव और गोविंद सिंह ग्वालियर कृषि विद्यालय को लेकर मुद्दा उठायेंगे।सरकार के विधायक ही समर्थन मूल्य की दुकानों पर खाद नहीं मिलने का मुद्दा उठाएंगे। विधायक गौरीशंकर बिसेन नागरिक आपूर्ति मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।सतना जिले के बगहाई रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रामपुर बाघेलान किये जाने और भोपाल के निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कैलाश नारायण सारंग के नाम करने का अशासकीय संकल्प आएगा।
अध्यक्ष गिरीश गौतम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर निर्णय
आज विधानसभा में अध्यक्ष गिरीश गौतम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर निर्णय हो सकता है। कांग्रेस के 48 विधायकों द्वारा प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला हो सकता है। तीन मार्च को विधानसभा के प्रमुख सचिव को अविश्वास संकल्प प्रस्ताव दिया गया था। स्वीकार और अस्वीकार करने का निर्णय 14 दिन में सदन में लेना होता है। 14 दिन की अवधि आज पूरी हो रही है। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को निलंबित किए जाने के मामले को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास संकल्प प्रस्ताव की सूचना तीन मार्च को दी थी। समाप्त होने के पहले अविश्वास प्रस्ताव सदन में स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए प्रस्तुत नहीं होता है या निर्णय नहीं हो पाता है तो वह शून्य होता है। नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस के विधायक सज्जन सिंह वर्मा और विजय लक्ष्मी साधौ के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की सूचना पर भी अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।
दिग्विजय सिंह अब खुद मैदान में
नरोत्तम और सिंधिया के गढ़ में आज दिग्विजय सिंह की मैराथन बैठक होगी। दिग्विजय सिंह दतिया, शिवपुरी, गुना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकें लेंगे। समन्वय बनाने के लिए दिग्विजय सिंह अब खुद मैदान में है। बैठक में दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनेंगे और नाराजगी को दूर करेंगे। कार्यकर्ताओं की बात को सुनकर दिग्गी समाधान और समन्वय के रास्ते निकालेंगे। 3 बजे दतिया विधानसभा के कांग्रेस के मण्डलम् व सेक्टर अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। शाम सात बजे शिवपुरी में कांग्रेस के अलग अलग प्रकोष्ठों की बैठक करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक