शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज श्योपुर दौरे पर रहेंगे। शिवराज श्योपुर जिले को 1 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। श्योपुर को आज मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात। मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन सीएम करेंगे। मूंझरी बांध का शिलान्यास करेंगे। बांध बनने के बाद 119 गांव में जल संकट से निजात और 34 गांव की खेती सिंचित होगी। श्योपुर को 1013 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात देंगे। तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक बोनस लगभग 6.50 करोड़ की राशि वितरित करेंगे।
इंदौर की प्रसिद्ध होली गेर आज
मध्यप्रदेश में रंग पंचमी की धूम है। प्रदेश भर में कलर वाली होली महोत्सव के तहत राजधानी भोपाल में कर्फ्यू माता मंदिर क्षेत्र में गेर निकलेगी। इंदौर की भव्य होली में आज लाखों लोग शामिल होंगे। इंदौर की प्रसिद्ध होली गेर और रंग पंचमी को लेकर बड़ी तैयारी की गई है। मुंबई से बुलाए गए ताशे रंग जमाएंगे। 200 फीट ऊंची पानी की धार लोगों को रोमांचित करेगी। एक बार में 100 किलो गुलाल उड़ेगा। सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।
आज से 21 मार्च तक दिव्य कला मेला
दिव्यांगजन के हुनर से लोग परिचित होंगे। भोपाल हाट में दिव्य कला मेला का शुभारंभ आज शाम 5 बजे होगा। मेला में बड़ी संख्या में लोग दिव्यांगजनों की कला उत्पाद के स्टॉल लगेंगे। दिव्य कला मेला दिसम्बर 2022 में नई दिल्ली और 16 से 25 फरवरी तक मुम्बई के एमएमआरडी ग्राउंड में किया गया। मेले से दिव्यांगजनों की कला और उत्पादों को पहचान मिली है साथ ही आय में बढ़ोत्तरी भी हुई है।
सिंधिया आज अल्प प्रवास पर ग्वालियर आएंगे
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अल्प प्रवास पर ग्वालियर आएंगे। दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट दोपहर पहुंचेंगे। 15 मिनट तक एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। हेलीकॉप्टर के जरिये श्योपुर के लिए रवाना होंगे। श्योपुर मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन, किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्वालियर से भोपाल विशेष विमान से रवाना होंगे। शाम को भोपाल से दिल्ली रवाना होंगे।
विंध्य में वापसी की ब्लूप्रिंट तैयार करने में कांग्रेस जुटी
विंध्य में वापसी की ब्लूप्रिंट तैयार करने में कांग्रेस जुटी है। इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह के विंध्य दौरे का आज तीसरा दिन है। रीवा के मनगवां, त्योंथर विधानसभा में ब्लॉक, मंडलम्, सेक्टर कमेटियों की बैठक लेंगे। जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कई बड़े नेताओं से दिग्विजय मुलाकात भी करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक