शब्बीर अहमद, भोपाल। 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज एक अहम बैठक बुलाई है। काउंटिंग को लेकर पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी। आज प्रदेश मुख्यालय में हर लोकसभा से 2 से 3 मतगणना अभिकर्ता जुटेंगे। हर सीट से 2 से 3 काउंटिंग एजेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही इससे जुड़ी छोटी, बड़ी तकनीकी बारीकियां समझाई जाएंगी। सुबह 11 बजे से प्रदेश कार्यालय में ट्रेनिंग होगी। मतदान केंद्रों से प्राप्त फॉर्म 17 सी की संपूर्ण जानकारी पेन ड्राइव में लाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

छठवें चरण की वोटिंग शुरू, मुख्यमंत्री ने की मतदान की अपील

आज 25 मई को सुबह 7 बजे से छठवें चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण में आज दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर में मतदान है। आप सभी सम्मानित मतदाताओं से विनम्र अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में आप अपने कर्तव्य का पालन अवश्य करें और मतदान कर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सहभागी बनें।

आज से नौतपा शुरू, आग उगलेगा सूरज 

आज से नौतपा की शुरुआत हो गई है। मध्यप्रदेश में लगातार तापमान बढ़ने से जनता वैसे ही त्रस्त है। अब 9 दिनों तक सूरज आग उगलेगा, तेज गर्म हवाएं चलेंगी जिससे लोगों की परेशान अब और बढ़ने वाली है। बता दें कि एमपी में हीटवेव का कहर जारी है। नौतपा से पहले भी एमपी खूब तपा है। आलम यह है कि पारा 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा  तापमान 46.3 डिग्री पहुंचा राजगढ़ में दर्ज किया गया है। वहीं शाजापुर, धार, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, नीमच और रतलाम में भी पारा 45 के पार पहुंच गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H