शब्बीर अहमद, भोपाल। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अब आगामी लोकसभा चुनाव के ज़रिए वापसी की तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभारियों की रिपोर्ट तैयार कर ली है, जल्द लोकसभा प्रभारी PCC को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। बताया जा रहा है कि 31 जनवरी तक प्रभारियों को अपनी रिपोर्ट देनी है। चुनाव को लेकर कांग्रेस के द्वारा 29 लोकसभा प्रभारी बनाए गए थे।
बता दें कि सभी ने प्रभार वाले इलाकों का दौरा और बैठक कर रिपोर्ट तैयार की है। 3 फरवरी को स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भोपाल आएंगे। जहां मप्र कांग्रेस चुनाव समिति और लोकसभा प्रभारियों की बैठक होगी। यह बैठकें उज्जैन, ग्वालियर और भोपाल में होंगी। लोकसभा चुनाव समन्वय समिति, प्रदेश प्रभारी, लोकसभा प्रभारी बैठकों में शामिल होंगे। इसी दौरान बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने पर भी निर्णय होगा। वहीं बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर फॉर्मूला तय होगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले का भोपाल दौरा
मध्य प्रदेश में बीजेपी भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। लगातार बैठकों का दौर जारी है। वहीं इस बीच आज केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले राजधानी भोपाल आएंगे। वे भाजपा के मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। आज दोपहर 12.30 बजे भाजपा मीडिया सेंटर से अठावले पत्रकारों को सम्बोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे मन की बात
पीएम मोदी आज मन की बात करेंगे। मन की बात सुनने के लिए बूथ स्तर पर रेडियो और टेलीविजन रखे जाएंगे। राजधानी भोपाल में भी पीएम मोदी के मन की बात सुनी जाएगी। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 109 एपिसोड आज पूरे होंगे। सुबह मन की बात’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे रेडियो पर पीएम मोदी के मन की बात सुनाई देगी। कार्यक्रम के लिए भेजे गए जनता के विचारों और सुझावों को शामिल किया जाएगा।
आज कटनी दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा आज कटनी दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10.30 बजे कॉल सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वहीं कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। सुबह 11 बजे शर्मा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी की ‘ मन की बात ‘ सुनेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे कटनी के पुराना बस स्टैंड पर चौपाटी का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 2 बजे स्लीमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करेंगे। वहीं शाम 4 बजे बहोरीबंद में 132 केवी पावर हाउस का वीडी शर्मा लोकार्पण करेंगे।
राजधानी के 20 से अधिक इलाकों में आज बिजली कटौती
भोपाल के 20 से अधिक इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी। कंपनी के मेंटेनेंस के चलते 4-7 घंटे तक की कटौती होगी। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक नवीन नगर, सौभाग्य नगर, सुभाषनगर, दुर्गा नगर और आसपास, सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक अंबर कॉम्पलेक्स, छोला, गणेश मंदिर, प्रेम कुटी में कटौती की जाएगी। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक भोईपुरा, तलैया, बैंड मास्टर चौराहा, काली मंदिर में कटौती, दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक अमलतास कॉलोनी, दीपक सोसायटी, भूमिका परिसर में बिजली गुल रहेगी। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ग्रीन मेंडोस, चाणक्य पुरी, ताबिश कॉम्पलेक्स, सागर कॉम्पलेक्स में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 28 जनवरी के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जयपुर और दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। प्रातः 10 बजे भोपाल से जयपुर रवाना होंगे।प्रातः 10.55 बजे जयपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1: 40 बजे जयपुर से दिल्ली पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक