![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की आज मंगलवार को दिल्ली में पहली बैठक होने वाली है। इस बैठक में कांग्रेस के मौजूदा विधायकों को लेकर चर्चा की जाएगी। बता दें कि पहले दौर के मंथन में पुराने 66 चेहरे बदलना तय है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 103 नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। वहीं इस बैठक के बाद कभी भी सूची जारी हो सकती है। जिन सीटों पर कांग्रेस लगातार हार रही है वहा नए चेहरों को अब मौका मिलेगा। वहीं लगातार तीन बार हारे नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे आंदोलन
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आज मंत्रालय के सामने प्रदर्शन के लिए जुटेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स की नजरंदाजी का आरोप लगा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ग्रेड पे, पदोन्नति, पदनाम परिवर्तन समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आज प्रदर्शन करेंगे।
मंत्रालय में आज कामकाज रहेगा ठप
मंत्रालय में मंगवार को ज्यादातर कामकाज ठप हो सकते हैं। इसकी वजह यह है कि सचिवालयीन कर्मचारी संघ और मंत्रालय शीघ्र लेखक संघ के बैनर तले 1500 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। ग्रेड पे, मंत्रालय भत्ते और पदोन्नति जैसी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे।
प्रदेश में 20 सितंबर तक जारी रहेगा अच्छी बारिश का दौर
मध्यप्रदेश में अगले 2 से 3 दिन हल्की बूंदाबांदी होगी। 15 सितंबर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो 20 सितंबर तक रहेगा। बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव होने से प्रदेश में बारिश होगी। प्रदेश के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, टीकमगढ़ और निवाड़ी में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा। लोकल सिस्टम बनने से कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
![MP MORNING](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-20-at-1.33.35-PM-1-1024x576.jpeg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक