शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में कांग्रेस पार्टी ने आज ‘न्याय सत्याग्रह’ के तहत  हल्ला बोल  प्रदर्शन की घोषणा की है। यह प्रदर्शन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज FIR के विरोध में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे। 

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का दावा है कि जीतू पटवारी पर दर्ज FIR राजनीति से प्रेरित और झूठी है। इस FIR को रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता आज दोपहर 12 बजे अशोकनगर में एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे और सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। प्रदर्शन को देखते हुए अशोकनगर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने होटल, गेस्ट हाउस और शादी हॉल को अधिग्रहित कर लिया है ताकि बाहर से आने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ठहरने की जगह न मिले।  

दिल्ली दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नवनिर्वाचित मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल आज, 8 जुलाई 2025 को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। यह दौरा हेमंत खंडेलवाल के लिए खास है, क्योंकि यह उनकी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली दिल्ली यात्रा है। इस दौरान दोनों नेता केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने के लिए चर्चा करेंगे।

 सीएम भोपाल में करेंगे दो महत्वपूर्ण बैठकें  

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने दिल्ली दौरे से पहले भोपाल में दो महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। पहली बैठक सुबह 11:30 बजे सीएम हाउस में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की होगी। इसके बाद 12:15 बजे वे मध्य प्रदेश मध्यम की प्रबंध समिति की बैठक लेंगे। दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H