शब्बीर अहमद, भोपाल। आज भोलेनाथ के अति प्रिय सावन सोमवार का पहला दिन है। सभी शिव मंदिरों में भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं। सावन सोमवार के मौके पर मंदिरों में विशेष तैयारी की गई है। इस बार सावन के 5 सोमवार पड़ेंगे।

CM मोहन करेंगे सांसदों और विधायकों से मुलाकात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दोपहर 3 बजे सांसद और विधायकों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री उनके क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा करेंगे। सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया जाएगा। इसके बाद शाम 4:15 पर अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे। विभागों में चल रही योजनाओं की अधिकारियों से जानकारी लेंगे। 

आज से कांग्रेस की संभागवार बैठक शुरू

मध्यप्रदेश कांग्रेस में आज से संभाग वार बैठकों का दौर शुरू होगा। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भोपाल संभाग की बैठक लेंगे। संगठन की मजबूती को लेकर बुलाई गई बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11:00 बजे शुरू होगी। बैठक में जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला प्रभारी और लोकसभा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। कल होशंगाबाद संभाग की बैठक बुलाई गई है। 

30 जिलों में बारिश का अलर्ट 

मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर आ गए हैं। प्रदेश में अगले 72 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान मौसम विभाग ने 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है। रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m