मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। MP Morning News: मतगणना के लिए प्रदेश में निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी हो चुकी है। सभी 29 लोकसभा सीट की मतगणना पर 116 ऑब्जर्वर नजर रखेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश में मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किए हैं। मतगणना ऑब्जर्वरों की उपस्थिति में काउंटिंग की प्रक्रिया होगी।

भोपाल में भदभदा बस्ती विस्थापितों को पीएम आवास के तहत घर मुहैया कराए जाएंगे। कलखेड़ा आवासीय परियोजना में विस्थापितों को आशियाने मिलेंगे। बता दें कि एनजीटी के आदेश पर 386 घरों की बस्ती को तोड़ा गया था। निगम ने विस्थापितों से मार्जिन मनी जमा करने को कहा है। नगर निगम बस्ती में ही शिविर लगा रहा है। अब तक केवल दो हितग्राहियों ने मार्जिन मनी की राशि जमा कराई है। फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व पर आवास अलॉट होंगे।

31 मई महाकाल आरती: मोगरे के फूलों से भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार, यहां कीजिए घर बैठे दर्शन

17 जिलों में लू का येलो अलर्ट

मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है। प्रदेश में गुरुवार को 19 शहरों में 44 से 48.2 डिग्री तापमान रहा। सीधी में सबसे ज्यादा 48.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। राजस्थान की ओर से लगातार आ रही गर्म हवाओं से हीटवेव की स्थिति बनी हुई है। नॉर्थ और ईस्ट एमपी के 17 जिलों में लू का येलो अलर्ट है। वहीं दक्षिण भारत से आ रही हवाओं में नमी के कारण अनूपपुर-डिंडोरी समेत कुछ हिस्सों में रिमझिम बारिश की संभावना है।

निजी स्कूलों को हाईकोर्ट से बड़ा झटका: गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग खारिज, सरकार से मांगा जवाब

तंबाकू निषेध दिवस आज

तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज 31 मई 2024 को तंबाकू उत्पादों के प्रयोग को लेकर जन जागरूकता के लिए शपथ, हस्ताक्षर अभियान, जागरूकता नाटक मंचन, ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर एवं परामर्श सत्रों का आयोजन किया जाएगा।कलेक्टर कार्यालय भोपाल से जागरूकता रैली निकाली जाएगी। साथ ही तंबाकू से होने वाले कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H