शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) हाड़ कंपाने वाली ठंड ने ठीक से दस्तक भी नहीं दी, इसके पहले ही बादल और कोहरे ने डेरा डालना शुरू कर दिया। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है। उत्तर प्रदेश से सटे जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। ग्वालियर,छतरपुर, निवाड़ी टीकमगढ़ भिंड मुरैना जिलों में घने कोहरे की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
घने कोहरे के कारण रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना,दमोह में विजिबिलिटी 50 से 500 तक पहुंच गई है। वहीं कोहरे के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दिल्ली की तरफ से आने वाली ट्रेनें 5 से 10 घंटे लेट चल रही है। भोपाल 14 डिग्री, इंदौर 15.2 डिग्री, ग्वालियर 10.4 डिग्री, जबलपुर 9.4 डिग्री, उज्जैन 13.5 डिग्री न्यूनतम तापमान पहुंचा गया है।
गुना हादसे के बाद मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट
मध्य प्रदेश के गुना में हुए भीषण हादसे के बाद मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट मोड में है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य सचिव को निर्देश दिए है कि सुनिश्चित करें कि गुना जैसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने के सीएम ने निर्देश दिए है। बिना परमिट चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। बगैर परमिट चल रहे वाहनों के लिए परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी।
जल्द खत्म होगा मंत्रियों में विभागों के बंटवारे से सस्पेंस
मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव की सरकार में किस मंत्री को कौन सा विभाग मिलेगा इसका सस्पेंस जल्द ही खत्म हो सकता है। तमाम कयासों के बीच अचानक सीएम मोहन यादव गुरुवार रात 9 बजे दिल्ली रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि मंत्रियों में विभागों के बंटवारे को लेकर सीएम मोहन यादव का ये दिल्ली दौरा है। दिल्ली में सीएम मोहन यादव आज पार्टी आलाकमान से मंत्रियों में विभाग बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे। जिसके बाद अंतिम मुहर लग सकती है। दोपहर 12:30 बजे सीएम दिल्ली से वापस लौटेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक