शब्बीर अहमद, भोपाल. MP Morning News: राज्यपाल मंगू भाई पटेल सुबह 9 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में तिरंगा फहराएंगे. जबकि अलग-अलग मंत्रियों को जिले में जिम्मेदारी दी गई है.
सीएम मोहन सुबह 9 बजे नेहरू स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वो 11 बजे बाल विनय मंदिर पहुंचेंगे. दर्शन के बाद सीएम मध्यान भोजन कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. वहीं डॉ. मोहन यादव राधा स्वामी सत्संग आश्रम में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री भोपाल पहुंचेंगे. शाम 4 बजे मानव संग्रहालय में सीएम का आगमन होगा.
मुख्यमंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी का निरीक्षण भी करेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे सीएम राजभवन में गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 6 बजे ब्रजभूमि महाविहार मोनेस्ट्री में नवीन अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में शिरकत करेंगे. शाम 7 बजे राष्ट्रीय सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री रविंद्र भवन पहुंचेंगे.
76वें गणतंत्र दिवस का जश्न
प्रदेश में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. कई अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. भोपाल में 22 अलग-अलग झांकियां परेड के आकर्षण का केंद्र रहेंगी. संयुक्त परेड में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, अश्वारोही दल और श्वान दस्ते सहित 20 टुकड़ियां रहेंगी शामिल.
22 झांकियां करेंगी परेड में प्रतिभागी
गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान उद्यानिकी विभाग, आयुष विभाग, उद्योग विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, खेल और युवा कल्याण विभाग, गृह विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, जेल विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पर्यटन विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, वन विभाग, सहकारिता विभाग एवं संस्कृति विभाग की झांकियां प्रतिभाग करेंगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक