शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में हर वर्ग पर सरकार का फोकस है। सभी अपनी-अपनी मांगों को लेकर सरकार से आस लगाए बैठे है। वहीं आज राजधानी भोपाल में तिथि शिक्षकों का जमावड़ा लगने वाला है। अतिथि शिक्षकों की महापंचायत आयोजित की गई है। जहां लाल परेड ग्राउंड में प्रदेश भर के 10 हजार से ज्यादा अथिति शिक्षक जुटेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस महापंचायत में शामिल होंगे। इसमें भोपाल संभाग से 6 हजार और हर जिले से 50 अतिथि शिक्षक शामिल होंगे। बता दें कि अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण सहित कई मांगें हैं। आज सीएम मांगों पर बड़ा ऐलान कर सकते है।
सीएम शिवराज बड़नगर में लाड़ली बहना सम्मेलन में होंगे शामिल
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को उज्जैन जिले के बड़नगर में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे और जिले के विभिन्न विकास कार्यों को सौगात देंगे। सम्मेलन के पूर्व सीएम हेलीपेड से रथ में सवार होकर बड़नगर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर जनदर्शन रोड शो के लिए निकलेंगे। जनदर्शन कार्यक्रम का समापन कृषि उपज मंडी चौराहे पर होगा। सीएम दोपहर 3.15 बजे हेलीकॉप्टर से बदनावर रोड सरस्वती शिशु मंदिर स्थित हेलीपैड आएंगे। 38 हजार आवासहीनों को भूमि को मिलेंगे भूमि के पट्टे। वहीं सीएम शिवराज आज दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का भी शुभारंभ करेंगे। 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केंद्रों होगा शुभारंभ। सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेन्टर में आयोजित होगा कार्यक्रम
जन आशीर्वाद यात्रा के अलग-अलग संभाग के आज रथ होंगे रवाना
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के अलग-अलग संभागो के आज रथ रवाना होंगे। बता दें कि पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू होगी। सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय से जन आशीर्वाद यात्रा के रथ रवाना होंगे। इस दौरान यात्रा का सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा। रथ के साथ चलने वाली आकांक्षा पेटियों की भी होगी लॉन्चिंग।
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद रथो को रवाना करेंगे।
यात्रा का शुभारंभ करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
वहीं चित्रकूट से 3 सितम्बर को यात्रा का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। मंडला से 5 सितंबर को दूसरी यात्रा गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। खंडवा से 6 सितंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी यात्रा का शुभारंभकरेंगे। नीमच से 4 सितम्बर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यात्रा का शुभारंभ करेंगे। ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर से 5 सितम्बर को यात्रा प्रारंभ होगी। ग्वालियर-चंबल संभाग से केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रथ को रवाना करेंगे।
आज से कांग्रेस में शुरू होगा मैराथन बैठकों का दौर
मध्य प्रदेश में आज से कांग्रेस का मैराथन बैठकों का दौर शुरू होगा। पीसीसी कार्यालय में लगातार चार दिन तक कांग्रेस की मैराथन बैठक चलेगी। प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह का एमपी दौरा भी है। आज जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी के साथ वे बैठक करेंगे। जिलाध्यक्षों से बंद लिफाफे मे प्रत्याशियों के नाम लेंगे। बता दें कि 2 से 5 सितंबर तक पीसीसी में अलग-अलग बैठक लेंगे। जिसमे पहली सूची समेत कई अहम निर्णय सामने आएंगे। सितंबर के पहले पखवाड़े में कांग्रेस पहली सूची जारी हो सकती है।
ऐसे रहेगा बैठकों का दौर
2 सितंबर को जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक। 3 सितंबर को चुनाव समिति के सदस्यों के साथ करेंगे बैठक। 4 सितम्बर को विधायकों से करेंगे वन टू वन चर्चा। 5 सितम्बर को कोई भी कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता कर सकते हैं मुलाकात। आज जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी बंद लिफाफे में उम्मीदवारों के नामों पर लेंगे फीडबैक।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक