शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी मामले में कंपनी डाउ केमिकल्स के खिलाफ कोर्ट में दिए आवेदन पर शनिवार को जिला कोर्ट में सुनवाई होगी। सुनवाई न्यायाधीश विधान माहेश्वरी की कोर्ट में होगी। सीबीआई समेत याचिकाकर्ता भोपाल ग्रुप फॉर इन्फोर्मेशन एंड एक्शन Dow chemical अमरीका के खिलाफ तर्क और सबूत पेश करेंगे।

सीबीआई और भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन व गैस पीड़ित संगठनों की ओर से आवेदन दिया गया था। जिसमे कहा गया- यूनियन कार्बाइड यूएस को द-डाउ केमिकल कंपनी ने खरीद लिया है। अब उसका नया नाम द-डाउ केमिकल कंपनी हो गया है, इसीलिए प्रकरण में उसे आरोपी बनाया जाए। कंपनी की ओर से वकील पक्ष रखेंगे कि आखिर कंपनी को इस मुकदमे में पार्टी क्यों नहीं बनाना चाहिए। अगर कंपनी के वकील कोर्ट में उपस्थित नहीं होते, तो सुनवाई के लिए अगली तारीख मुकर्रर होगी।  

बता दें कि विश्व की सबसे बडे औद्योगिक हादसे के लिए जिम्मेदार एक भी विदेशी अभियुक्त और विदेशी कंपनी को आज तक सजा नहीं हुई है। जबकि इस हादसे में जान गंवाने वाले हजारों मृतकों के परिजन आज भी न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हुए है। 

मतगणना से पहले एमपी सरकार फिर लेगी कर्ज

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है। अब बस इंतजार है तो सिर्फ मतगणना का। 3 दिसंबर को सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही कड़ी टक्कर देखी जा रही है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार एक बार फिर कर्ज में डूबने वाली है। मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन से पहले मौजूदा सरकार एक बार फिर कर्ज लेने की तैयारी में है।

सरकार 28 नवंबर को दो हजार करोड़ रुपए का कर्ज उठाएगी। इसके पहले आचार संहिता लागू रहने के दौरान भी सरकार बाजार से कर्ज ले चुकी है। इस साल जनवरी से अब तक 38,500 करोड़ रुपए का कर्ज लिया जा चुका है।

मतदान और कांग्रेस के चुनावी मुद्दा बनाए जाने के चलते राज्य सरकार ने नवंबर महीने में कर्ज नहीं लिया था। इस महीने का यह पहला कर्ज होगा। वित्त विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 28 नवंबर को लिया जाने वाला कर्ज RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) से 14 साल के लिए लिया जा रहा है।

मध्यप्रदेश मे आज आसमान में छाए रहेंगे बादल, बारिश की भी संभावना 

मध्य प्रदेश में ठंड का माहौल बना हुआ है। ग्वालियर, चंबल इलाके में तेज ठंड पड़ने लगी है। लगातार दूसरे दिन ग्वालियर, दतिया सहित कई जिलों में तापमान नीचे गिरा। प्रदेश में सबसे कम तापमान ग्वालियर में 10.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। यहां अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करके बता दिया है कि रविवार से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आ सकता है। कुछ जिलों में ओले गिर सकते हैं, तो कुछ स्थानों पर बारिश होने की भी संभावना है। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम में बारिश हो सकती है। जबकि इंदौर संभाग के जिलों में कहीं कहीं ओले गिरने के भी आसार नजर आ रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ गया है।

शुक्रवार को मध्य प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान ग्वालियर में 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दतिया में 11 डिग्री, पचमढ़ी में 11.2, राजगढ़ में 11.6, गुना में 12.2, उमरिया में 12.9, भोपाल में 15.2 इंदौर में 16.4 नर्मदा पुरम में 16.4 उज्जैन में 14.5 जबलपुर में 14.4 टीकमगढ़ में 15 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ।

MP MORNING

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus