अमृतांशी जोशी, भोपाल। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की हाई लेवल बैठक आज दिल्ली में होगी। आज और कल राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी। चुनाव के मद्देनज़र मध्यप्रदेश को लेकर अहम फैसले हो सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत प्रदेश के 15 बड़े नेता शामिल होंगे। सीएम शिवराज आज दिल्ली जाएंगे, वीडी शर्मा दिल्ली पहुंच गए हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल होंगे।पिछले छह महीने में हुए काम का ब्यौरा रखा जाएगा। आगामी महीनों और कार्यक्रमों की रणनीति बनायी जाएगी। चुनावी तैयारियों के सिलसिले में हुए कार्यक्रमों की प्रेजेंटेशन दी जाएगी। प्रेजेंटेशन के आधार पर आगे की रूपरेखा तैयार होगी।
जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की दो दिवसीय बैठक आज से भोपाल में होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह 10 बजे बैठक का उद्घाटन कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में करेंगे। क्लाइमेट चेंज एनर्जी और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर जी- 20 की विशेष टीम भोपाल में मंथन करेगी। दुनिया भर के चुनिंदा लोग चर्चा कर ड्राफ्ट तैयार करेंगे। जी -20 के जरिए कई देशों को भेजा जाएगा। स्पेशल थिंक में विदेश से 94 प्रतिनिधि, भारत के 115, एमपी के 100 लोग रहेंगे। सभी एंबेसडर, पॉलिसी मेकर्स, राजनीतिक लोग, अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े लोग, सब्जेक्ट एक्सपर्ट, एकेडमी क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि हैं। बैठक के पहले दिन 3 प्लेनरी सेशन, 10 पेरेलल सेशन और 2 ब्रीफिंग क्लस्टर होंगे।
लैब टेक्निशियन्स की हड़ताल का आज चौथा दिन है। अस्पतालों में हड़ताल का असर दिख रहा है। गर्भवती महिलाओं को हो रही सबसे ज्यादा परेशानी। गर्भवती महिलाओं के ब्लड सैंपल और तमाम तरह की जांच नहीं हो पा रही है। पद नाम परिवर्तन, पदोन्नति, वेतनमान समेत करीब 13 मांगों को लेकर काम बंद हड़ताल पर है।
एमपी कोविशील्ड वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया। एमपीवासियों के लिए राहत भरी खबर है कि आज शाम 5 लाख डोज पहुंचेगी। मंगलवार को जिलों में वितरण हो जाएगा। भोपाल सहित बड़े जिलों को 10 हजार डोज दिए जाएंगे। छोटे जिलों को 5 हजार डोज वैक्सीन के दिये जाएंगे। अब लोगों को कोविशील्ड के बूस्टर डोज लग सकेंगे। बीच में कोरोना के बढ़ते केस के बीच वैक्सीन खत्म हो गयी थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक