अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी की बैठक आधी रात तक जारी रही। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी रोडमैप को लेकर अहम दिशा निर्देश दिए। शाह ने बीजेपी दफ्तर में करीब 3 घंटे तक बैठक की। प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर चर्चा की गई, साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी बात हुई। पिछली बैठक के दौरान दिए गये टास्क पर और बड़े नेताओं के दौरों और कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई। आगामी महीनों का टारगेट सेट कर ताकत झोंकने की तैयारी है। आज सुबह 10.45 बजे अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसी महीने शाह का दौरा दोबारा प्रस्तावित है।

सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम

सीएम सुबह 9:50 पर पौधारोपण करेंगे। सुबह 10 बजे होटल ताज पहुंचेंगे। गृहमंत्री अमित शाह को होटल से एयरपोर्ट से प्रस्थान तक साथ रहेंगे सीएम। सुबह 11 बजे वीसी के जरिये भव्य किसान सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।किसान सम्मान निधि का वितरण कार्यक्रम होगा। सीएम शिवराज दोपहर एक बजे कटनी पहुंचेंगे। 1.30 बजे जनदर्शन रोड शो में शामिल होंगे। 2.15 पर विकास पर्व में शामिल होकर सौगात देंगे। जबलपुर एयरपोर्ट से रवाना हो कर शाम 5:10 पर भोपाल पहुंचेंगे। शाम 5:30 बजे संतों का कार्यक्रम होगा।

कटनी जिलों को आज मिलेगी कई सौगातें

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कटनी जिले में विकास पर्व और महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। आज 313 करोड़ 23 लाख रुपए की 4 परियोजनाओं का भूमिपूजन होगा। पवई 2.0 ग्रामीण समूह को जल प्रदाय योजना का लाभ मिलेगा। कटनी जिले के 159 गांवों को पेयजल मिलेगा। रीठी जनपद के 109 और कटनी जनपद के 50 गांव लाभान्वित होंगे। 13 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से बहोरीबंद जलाशय की नहरों का मरम्मत और पुनर्निर्माण होगा। 12 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से ITI भवन और बालक बालिकाओं के लिए छात्रावास बनेगा।

361 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

7 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से स्लीमानाबाद का संयुक्त तहसील कार्यालय भवन बनाया जाएगा। विकास पर्व के दौरान 61 हजार 62 करोड़ रुपए की लागत के 22 हजार 361 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा। 15 हजार 26 करोड़ रुपये के लागत से 11 हजार 461 विकास कार्यों का लोकार्पण होगा। 46 हजार 35 करोड़ रुपये की लागत के 10 हजार 900 नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन होगा। 16 हजार 90 करोड़ के 4,748 कार्य 25 जुलाई तक पूर्ण होगा। कटनी में 473 करोड़ के 136 कार्यों का भूमिपूजन होगा। 54 करोड़ से अधिक राशि के 81 विकास कार्यों का लोकार्पण होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus