शब्बीर अहमद, भोपाल। दिल्ली में कांग्रेस की आज महत्वपूर्ण बैठक होगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यह बैठक लेंगे। सुबह 11 बजे दिल्ली कांग्रेस दफ्तर में बैठक शुरू होगी।  इस बैठक में कांग्रेस हाईकमान कामकाज का रिपोर्ट लेगा। जीतू पटवारी और भंवर जितेंद्र सिंह कामकाज का फीडबैक देंगे। जीतू पटवारी की नई टीम को लेकर भी बैठक में फैसला हो सकता है। जीतू पटवारी पिछले 8 महीने से बगैर टीम के काम कर रहे हैं। सभी महासचिव, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों को बैठक में बुलाया गया है। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद पहली बार महासचिव, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है।    

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भोपाल दौरा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज भोपाल दौरे पर रहेंगी। वे भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान IISER के कार्यक्रम में शामिल होंगी। IISER का 11वे दीक्षांत समारोह में सुबह 10 बजे वित्त मंत्री शामिल होंगी। 

महिला उद्यमी सम्मेलन सह रक्षाबंधन कार्यक्रम आज

आज  भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में  महिला उद्यमी सम्मेलन सह रक्षाबंधन कार्यक्रम होगा।  इस दौरान मुख्यमंत्री 850 से अधिक एमएसएमई इकाइयों को सिंगल क्लिक से 275 करोड़ प्रोत्साहन राशि अंतरित करेंगे। 100 उद्योगों काभूमि-पूजन और लोकार्पण भी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव महिला उद्यमियों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में महिला उद्यमियों की सफलता और स्टार्टअप के बारे में डॉक्यूमेंट्री के जरिए बताया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ महिला उद्यमी अपने अनुभव को साझा करेंगी। महिला उद्यमी के साथ मुख्यमंत्री रक्षाबंधन और श्रवण उत्सव को भी मनाएंगे। सुबह 11:45 पर कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम होगा। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

सुबह 8.55 बजे वोट क्लब पर आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में सीएम शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 9.30 बजे IISER के 11 वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।सुबह 11.45 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित महिला उद्यमियों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उद्योग विभाग द्वारा राशि का अंतरण, रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव का भी आयोजन होगा।  सीएम मोहन दोपहर 1.15 बजे भोपाल पुलिस कमिश्नर ऑफिस से हर घर तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। दोपहर 3 बजे भोपाल से इंदौर के लिए मुख्यमंत्री रवाना होंगे। दोपहर 3.30 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में न्यू कॉग्निजेंट डिलेवरी सेंटर का उद्घाटन करेंगे। शाम 4.55 बजे निजी स्कूल में आयोजित चतुर्थ शिक्षा केंद्र का शुभारंभ करेंगे। शाम 6.45 बजे इंदौर से भोपाल के लिए सीएम मोहन यादव रवाना होंगे। 

आज से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर भोपाल एम्स के डॉक्टर

भोपाल एम्स के डॉक्टर आज से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जाएंगे। इस दौरान मरीज के लिए सिर्फ इमरजेंसी सुविधा चालू रहेगी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में हुई घटना का डॉक्टर विरोध कर रहे है। देशभर के डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। कोलकाता में अस्पताल के सेमिनार हॉल में जूनियर डॉक्टर का शव मिला था। जिसकी रेप करने के बाद आरोपी संजय ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपी पर सख्त कार्रवाई के साथ डॉक्टर की सुरक्षा की मांग को लेकर सभी डॉक्टर प्रदर्शन करेंगे। मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टरों ने कल काली पट्टी बांधकर काम किया था।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m