राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश मेंभगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य का पर्व जन्माष्टमी आज धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए कृष्ण मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं। इसी के तहत भोपाल में कई स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। जिसमें फिल्म व टीवी कलाकार समेत भजन गायक भी शामिल होंगे। कोलार में मटकी फोड़ के दौरान रूस व यूक्रेन के कलाकार परंपरागत नृत्य की प्रस्तुति देंगे। वहीं करोंद में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में अभिनेत्री पदमिनी कोल्हपुरे, गुलशन ग्रोवर शामिल होंगे। 

बीजेपी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती आज

बीजेपी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर आज सुबह 10 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,  प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शामिल होंगे। 

आज एमपी आएंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा आज 26 अगस्त को मध्य प्रदेश आएंगे। शर्मा के स्वागत के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को मिनिस्टर इन वेटिंग घोषित किया गया है। शर्मा दोपहर ढाई बजे इंदौर एयरपोर्ट आएंगे, यहां से वे उज्जैन के लिए रवाना होंगे। 

जहां पढ़े श्रीकृष्ण वहां कृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे डॉ मोहन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जहां श्रीकृष्ण ने पढ़ाई की हैं, वहां जन्मोत्सव मनाएंगे। मुख्यमंत्री उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में अद्भुत जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 9 बजे सीएम उज्जैन पहुंचेगे। वे पहले गोपाल मंदिर जाएंगे फिर कृष्ण मित्रविन्दा मंदिर जाएंगे।

चंदेरी को मिलेगी सौगात

सीएम मोहन 12 बजे चंदेरी पहुंचेगे। यहां विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। 2 करोड़ 60 लाख रुपए के 4 कार्यों का भूमिपूजन होगा। इसके अलावा एक करोड़ 33 लाख के विकास कार्यों का सीएम लोकार्पण करेंगे। हैंडलूम पार्क का अवलोकन कर बुनकरों से संवाद करेंगे। सीएम जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।  

MP MORNING

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m