अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का मस्कट, टॉर्च, एंथम आज लांच होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक शामिल होंगे। दोनों दिग्गज खेलो इंडिया थीम सॉन्ग को रिलीज करेंगे। राजधानी के शौर्य स्मारक परिसर में शाम 6 बजे कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम में ड्रोन और लेजर शो से खेलो इंडिया के अदभुत रंग देखने को मिलेंगे। 30 जनवरी से 11 फरवरी तक मप्र के 8 शहरों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स होंगे। 13 दिनों तक 8 अलग-अलग शहरों के 23 गेम वेन्यू में होगा। 6 हज़ार खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे। शहर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला,बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में होगा। एक गेम (साइकिलिंग) दिल्ली में होगा। पहली बार वाटर स्पोर्ट्स अर्थात् कयाकिंग कैनोइंग कैनो सलालम और तलवारबाजी खेलो इंडिया गेम्स के इस संस्करण का हिस्सा होंगे।
सीएम शिवराज आज इंदौर के लिए रवाना होंगे। कल से प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू हो रहा है। सीएम शिवराज प्रवासी भारतीयों के साथ आज डिनर करेंगे। फ़्रेंड्स ऑफ़ एमपी के लीडर्स और डिलेगेट्स शामिल होंगे। शाम 7.30 बजे इंदौर पहुँचेंगे सीएम शिवराज। आठ बजे डिलेगेट्स के साथ भोजन और चर्चा करेंगे। सीएम शिवराज आज इंदौर में ही कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
आज से मांडू उत्सव शुरू होगा। मंत्री उषा ठाकुर मांडू उत्सव का शुभारंभ करेंगी। 3 माह तक होगा टेंट सिटी का संचालन। 7 जनवरी से 11 जनवरी तक होंगी सांस्कृतिक एवं रोमांचक गतिविधियां। पर्यटकों को मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों एवं कला-साहित्य और रोमांचक गतिविधियों से परिचय कराया जाएगा।उत्सव का प्रमुख आकर्षण 90 दिनों तक टेंट सिटी का संचालन होगा। पर्यटक इस दौरान लाइव संगीत कार्यक्रम, साहसिक खेल, साइकिलिंग, ट्रेकिंग, ग्रामीण भ्रमण इत्यादि अनुभवों का आनंद भी ले सकेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक