राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आज मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1250 के अतिरिक्त राखी का शगुन 250 रुपए समेत 1500 रुपए ट्रांसफर करेंगे। 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1897 करोड़ की राशि भेजी जाएगी। साथ ही गैस रिफिल योजना में 52 करोड़ से अधिक की राशि भेजी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 332 करोड़ की सहायता राशि का अंतरण किया जाएगा। 

10 अगस्त महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिशूल, चंद्र अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम डॉ मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज टीकमगढ़, श्योपुर और ग्वालियर जिलों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम सुबह 11:20 बजे टीकमगढ़ पहुंचेंगे जहां वे बहनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे श्योपुर जिले के विजयपुर पहुंचेंगे। लाड़ली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी। शाम 4:55 बजे ग्वालियर जिले के शीतल सहारा सभागार कैंसर चिकित्सालय परिषद में कार्यक्रम में वह शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 5:30 ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रम में शरीक होंगे। इसके बाद शाम 7 बजे वह भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। 

इंदौर से दुबई की उड़ान बंद: यात्रियों को अब शारजाह होकर जाना होगा दुबई, बढ़ाए दो फेरे

राजा भोज एयरपोर्ट में इंटरनेशनल उड़ान से पहले खुलेगा मनी एक्सचेंज काउंटर

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ान शुरू होने से पहले मनी एक्सचेंज काउंटर खुलेगा। इससे विदेश यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। भारतीय रुपयों के बदले आसानी से विदेशी मुद्रा मिल सकेगी। विंटर सीजन में डायरेक्ट दुबई उड़ान की उम्मीद भी इससे बढ़ी है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m