शब्बीर अहमद, भोपाल। विधानसभा के चार दिवसीय विशेष सत्र का आज आखिरी दिन है। आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। जिसके लिए पक्ष और विपक्ष ने रणनीति तैयार की है। वहीं संसद की लड़ाई अब सड़क पर पहुंच चुकी है। 142 सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दिल्ली जाएंगे।

21 दिसंबर महाकाल आरती: कण-कण में महादेव, भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार, यहां कीजिए बाबा महाकालेश्वर के दर्शन

राज्यपाल के अभिभाषण पर आज होगी चर्चा
विधानसभा के चार दिवसीय विशेष सत्र का आज आखिरी दिन है। आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी अपनी रणनीति तैयार की है। इसमें कांग्रेस विधायक लाडली बहना, सस्ती गैस सिलेंडर, अवैध उत्खनन, बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाएंगे। इसके साथ ही लाडली बहना को 3 हजार देने का राज्यपाल के अभिभाषण में जिक्र नहीं होने का भी कांग्रेस मुद्दा उठाएगी। इधर विपक्ष के आरोपों पर काउंटर करने के किए सत्ता पक्ष ने भी अपनी रणनीति बनाई है।

देर रात कैंसर अस्पताल पहुंचे CM मोहन: कंपकंपाती ठंड में रैन बसेरा में ठहरे मरीजों और परिजनों को बांटे कंबल, अधिकारियों से कहा- कोई फुटपाथ पर न सोए

संसद की लड़ाई सड़क पर पहुंची
मध्यप्रदेश कांग्रेस 142 सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस संगठन के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को प्रदर्शन में शामिल होने के निर्देश दिए है। पीसीसी चीफ
ने निर्देश देते हुए कहा कि विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, कांग्रेस के तमाम जनप्रतिनिधि प्रदर्शन में शामिल हो। बतादें कि कल कांग्रेस मध्यप्रदेश कांग्रेस इकाई प्रदेश एवं जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर होगी बैठक
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली जाएंगे। यहां वे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बतादें कि, मंत्रिमंडल के नाम को लेकर आज अंतिम दौर की बैठक होगी। जिसमें मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। बैठक के बाद मंत्री बनने वाले विधायकों के नाम सामने आ सकते हैं। 17 दिसंबर को भी मध्यप्रदेश भाजपा की दिल्ली में बड़े नेताओं के साथ बैठक हुई थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus