शिखिल ब्यौहार, भोपाल। बदलते सामाजिक परिवेश में छोटे होते परिवार, इनमें वृद्धजन की देखरेख, स्वास्थ्य सुरक्षा और एकांकीपन एक बड़ा प्रश्न बनकर हमारे सामने आया है, हमें समाज और अपने आसपास ऐसे अनेक उदाहरण देखने या पढ़ने को मिल रहे है जिनमें बच्चे रोजगार की तलाश में मेट्रोपोलिटन शहर में या विदेशों में चले गये है और उनके वृद्ध माता-पिता घरों में एकांकी जीवन व्यतीत कर रहे है। उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। आर्थिक सम्पन्नता होते हुए भी सामाजिक और परिवारिक वातावरण से दूर रहने के लिये मजबूर है। ऐसे वरिष्ठजन के लिये सामाजिक न्याय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा लगभग 24 करोड़ रूपये की लागत से भोपाल में बनाया पेड ओल्ड एज होम एक अभिनव प्रयोग के रूप में तैयार हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार 24 जनवरी को इसका विधिवत लोकार्पण कर, वृद्धजनों को सौपेंगे।
भोपाल में यह वृद्धाश्रम पत्रकार कॉलोनी लिंक रोड न. 3 पर स्थित है। यह पाँच एकड़ से अधिक भूमि पर बना है, इसमें 12 सिंगल बेड, 22 डबल बेड, कुल 34 कमरें है। इसमें 56 वरिष्ठजनों के रहने की उत्तम व्यवस्था है। भवन में वातानुकूलित कमरें, टीवी, फ्रिज, गर्म एवं ठंडा पानी, निजी बालकनी की व्यवस्था प्रत्येक रूम में है। स्वास्थ्य सेवाएँ- डॉक्टर परामर्श की सुविधा है। भवन में फिजियोथेरिपी सेंटर, आपातकालीन चिकित्सा सहायता सुविधा भी दी गई है। वरिष्ठजनों के मनोरंजन एवं लाइब्रेरी, ओपन मेस, डाइनिंग हॉल ओर वरिष्ठजनों के लिये विशेष रूप से डिजाइन किया गया पाथ-वे, प्रत्येक कमरे में अटैच बाथरूम, इन सभी में काल बेल, इंटरकाम, टेलीफोन की व्यवस्था दी गई है। आश्रम में सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गये हैं।
SIR बूथ सेंटर पर दावे-आपत्ति का समय समाप्त
मध्यप्रदेश में SIR बूथ सेंटर पर दावे-आपत्ति की समय सीमा समाप्त हो गई है। इस दौरान 42.74 लाख नाम कटे हैं, वहीं 8 लाख फिर जुड़वाने आए। 22 जनवरी को बूथ सेंटरों पर बीएलओ के पास दावे-आपत्ति की समय-सीमा खत्म हो गई। पिछले एक माह में एसआईआर की प्रोविजनल ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर कुल 8.90 लाख दावे आपत्तियां दर्ज की गई। इनमें 7,95,102 आवेदन छूटे नाम जोड़ने के आए। 95,210 आवेदन गलती से जुड़े नाम हटाने से संबंधित आए। राजनीतिक दलों की ओर से 4666 आवेदन नाम जोड़ने और 7929 आवेदन नाम काटने के मिले। 8 लाख नाम जोड़ने और 1.03 लाख नाम काटने के आवेदन आए। 23 दिसंबर को चुनाव आयोग ने एसआईआर का ड्राफ्ट प्रकाशित किया था। ड्राफ्ट में 5 करोड़ 31 लाख 31 हजार 983 मतदाताओं की सूची जारी की थी।
MP कांग्रेस का जगा हिंदुत्व
मध्य प्रदेश में कांग्रेस का हिंदुत्व अचानक से जाग उठा है। शंकराचार्य श्री श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का अपमान, भोपाल में गो-माता की हत्या, वाराणसी में मणिकर्णिका घाट समेत अन्य मंदिरों के ध्वंस को लेकर कांग्रेस आज राजधानी भोपाल में विरोध प्रदर्शन करेगी। पूर्व धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन होगा। सुबह 11 से शाम 05 बजे तक उपवास और विरोध। इसमें कई साधु, संत, सन्यासी, आचार्य , कर्मकांडी सनातनी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम.
- सुबह 11:00 बजे – समीक्षा बैठक (सीएम हाउस, समत्व भवन)
- दोपहर 12:15 बजे सशुल्क वरिष्ठ आश्रम, पत्रकार कॉलोनी, लिंक रोड नं. 3, भोपाल आगमन.
- स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता—
- – सशुल्क वरिष्ठजन सेवा केंद्र का लोकार्पण
- – दिव्यांगजन स्पर्श मेला 2026 अंतर्गत पुरस्कार वितरण
- – हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से पेंशन राशि वितरण
- दोपहर 1:30 बजे निवास आगमन
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


