शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद वोटर लिस्ट से लगभग 41 लाख नाम कट सकते हैं। SIR के बाद आज (मंगलवार को) प्रारंभिक मतदाता सूची आएगी। SIR प्रक्रिया के तहत प्रदेश में 5.76 करोड़ फॉर्म जमा हुए है। 9 लाख फॉर्म में 2003 की जानकारी नहीं है। 8.5 लाख मतदाताओं की मौत हो चुकी है। 2.5 लाख के नाम दो स्थान पर दर्ज है। कईयों ने गणना पत्रक में अधूरी जानकारी भी दी है। 23 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा।
21 फरवरी को अंतिम वोटर लिस्ट जारी
प्रकाशन के बाद रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिनके नाम नहीं जुड़े उन्हें नोटिस भेजेगा। नोटिस के अनुसार दस्तावेज उपलब्ध कराने वाले मतदाताओं का नाम अंतिम वोटर लिस्ट में शामिल होगा। वोटर लिस्ट के प्रकाशन के साथ दावे आपत्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 14 फरवरी तक सभी मामलों का निराकरण करेंगे। 21 फरवरी को अंतिम वोटर लिस्ट जारी होगी।
पीपीपी मोड पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं भूमिपूजन आज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में पीपीपी मोड पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं भूमिपूजन काकार्यक्रम आज होगा। जनजातीय और ग्रामीण बहुल बैतूल जिले में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होगी। बैतूल मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में पीपीपी मोड पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं भूमिपूजन होगा। बैतूल जिले में विकास कार्यों को नई गति देते हुए विभिन्न विभागों के अंतर्गत विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन होगा। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित जिले के सभी विधायक मौजूद रहेंगे।
वहीं स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन होगा, इसमें लगभग 50 हजार हितग्राहियों के आने की संभावना है।
धार में भी मुख्यमंत्री मोहन यादव मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा पीपीपी मॉडल पर बनने वाले दो मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन करेंगे। धार एवं बैतूल जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का भूमिपूजन होगा।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ होगा प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राजधानी भोपाल में आज बड़ा प्रदर्शन होगा। हिंदू और मुस्लिम संगठन बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। विश्व हिंदू परिषद दोपहर 12 बजे डीबी मॉल चौराहे पर विरोधकरेगी। मुस्लिम त्यौहार कमेटी भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


