मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज होगा। दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी आज तय होंगी। लोकसभा की 543 सीटों पर 7 फेज में वोटिंग हो सकती है। वहीं मध्य प्रदेश में 2-3 चरणों में वोटिंग होने की संभावना है।

बता दे कि एमपी में लोकसभा की 29 सीटें है। इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। राजनेताओं के धार्मिक कार्यक्रम और धरना प्रदर्शन पर रोक लग जाएगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही भूमिपूजन-लोकार्पण पर भी रोग लग जाएगी। बिना चुनाव आयोग की सहमति के तबादले भी नहीं होंगे।   

दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन, लोकसभा चुनाव को लेकर बड़े नेताओं से करेंगे चर्चा    

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज (शनिवार) दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। दिल्ली में मुख्यमंत्री बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। 

एमपी प्रवास पर बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी   

मध्य प्रदेश के बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह आज प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। वे पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। डॉ. महेन्द्र सिंह प्रातः 8 बजे नर्मदापुरम जिले में मां नर्मदा जी का दर्शन पूजन करेंगे। प्रातः 11.30 बजे हरदा में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 3 बजे बैतूल में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। डॉ. सिंह रात्रि 10.30 बजे भोपाल पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। 

लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर तैयारियों में जुटी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो जाएगा, वहीं एमपी में कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस की टोलियां घर-घर तक मुद्दों को पहुंचाएगी। चुनाव के लिए पार्टी ने अपने मुद्दे तैयार कर लिए है। कांग्रेस का महिला, युवा, किसान, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग पर खास फोकस है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिला और ब्लाक इकाइयों के साथ अनुषांगिक संगठनों को समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा है। टोलियों का दायित्व पार्टी द्वारा उठाए गए विषयों पर आमजन से संवाद करना है। 

MP Morning News

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H