अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज आज कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों के साथ दिवाली मनायेंगे। सुबह 10 बजे से सीएम हाउस में कार्यक्रम होगा। सभी जिलों के कलेक्टर्स को भी सीएम के निर्देश है कि ऐसे बच्चों के साथ त्योहार की खुशियां साझा करने और उन्हें उपहार देने के लिए कार्यक्रम करें। कोरोना के बाद लगातार यह दूसरा साल है जब सीएम शिवराज इन बच्चों के साथ दीवाली मना रहे है। सीएम सुबह 11.30 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे। दोपहर 12 बजे विदिशा रवाना होंगे। सीएम विदिशा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

दिवाली त्योहार में बारिश बन सकती है बाधक, प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश के आसार है। बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम एक्टिव है। यह सिस्टम दिवाली के दिन मध्यप्रदेश के कई जिलों को भिगो सकता है। मौसम विभाग ने जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में भी दीवाली बादलों के बीच मन सकती है, वहीं इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश में पड़ सकता है। यह सिस्टम 25 अक्टूबर तक एक्टिव रहेगा।

रेलवे ने 23 से 29 अक्टूबर तक नई दिल्ली के लिए पार्सल सुविधा बंद कर दी है। दिवाली और छठ पूजा के लिए सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है। केवल हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक ही पार्सल भेजे जा सकेंगे। 30 अक्टूबर से पार्सल भेजने की व्यवस्था फिर बहाल होगी। पार्सल के चलते यात्रियों को ट्रेन में सवार होने में दिक्कतें होती है।

MP में मामा-भांजे की गजब तकरार: अकेले थाने पहुंचा ढाई साल का बच्चा, TI से बोला-मुझे न्योता खाने नहीं ले जाता, मामा को जेल में डाल दो…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus