शिखिल ब्यौहार, भोपाल। भोपाल में आज 11 जुलाई शुक्रवार को राष्ट्रीय आयुष मिशन (NAM) से संबंधित नीतिगत दस्तावेज के लिए एक अंतर्राज्यीय बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मध्य प्रदेश के नेतृत्व में होगी। इसका उद्देश्य आयुष स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा को बढ़ावा देने, विशेष रूप से कमजोर और दूरदराज के क्षेत्रों में, नीतिगत ढांचे को मजबूत करना है।

 विधानसभा के मानसून सत्र में लाया जाएगा मेट्रोपॉलिटन एक्ट  

मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए मध्य प्रदेश महानगर क्षेत्र नियोजन व विकास अधिनियम विधेयक-2025 को विधानसभा के मानसून सत्र (जुलाई 2025) में पेश करने की योजना है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इस विधेयक का प्रारूप तैयार किया है, जिसके तहत भोपाल और इंदौर के लिए अलग-अलग मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MRDA) स्थापित किए जाएंगे। 

इंदौर और उज्जैन दौरे पर रहेंगे सीएम डॉ मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 जुलाई 2025 को एक व्यस्त और महत्वपूर्ण दौरे पर उज्जैन और इंदौर में रहेंगे। इस दौरे के दौरान वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, भूमिपूजन, और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यह दौरा मध्य प्रदेश के शहरी विकास, पर्यावरण संरक्षण, और शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

दौरे का विस्तृत कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 9:30 बजे भोपाल के स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर द्वारा उज्जैन के लिए रवाना होंगे। 10:15 बजे: उज्जैन हेलीपैड पर आगमन। इसके बाद वे उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें सामुदायिक और विकास कार्यों से संबंधित गतिविधियां शामिल हो सकती हैं।

उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रमों के बाद, मुख्यमंत्री सुबह 11:00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11:40 बजे: कॉपी वितरण (बास्केटबॉल कोर्ट)  मुख्यमंत्री इंदौर में एक बास्केटबॉल कोर्ट परिसर में स्कूली बच्चों को कॉपियों का वितरण करेंगे। यह शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक कदम है। दोपहर 12:15 बजे: रेसीडेंसी कोठी आगमन , मुख्यमंत्री रेसीडेंसी कोठी पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर सकते हैं।

दोपहर 1:15 बजे: वृक्षारोपण कार्यक्रम  

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री इंदौर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम शहर को हरित और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जैसा कि हाल ही में इंदौर में सिटी फॉरेस्ट जैसे कार्यों के लिए किए गए प्रयासों में देखा गया है।

दोपहर 2:00 बजे: ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर आगमन  

मुख्यमंत्री दोपहर 2:00 बजे इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। दोपहर 2:30 बजे: मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025  
मुख्यमंत्री डॉ. यादव “मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव: सिटीज ऑफ टुमॉरो” का शुभारंभ करेंगे। इस कॉन्क्लेव में नगरीय विकास, होटल इंडस्ट्री, पर्यटन, रियल एस्टेट, और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों के 1500 से अधिक निवेशकों, उद्योगपतियों, और कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों के साथ संवाद होगा।  
आयोजन में क्रेडाई, नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA), स्मार्ट सिटी, मेट्रो, हुडको, और हाउसिंग बोर्ड जैसे संगठनों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।  

मुख्यमंत्री इस दौरान MP लॉकर, ET अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन समिट 2025 ब्रोशर का विमोचन, एमओयू साइनिंग, और विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, निवेशकों को प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। यह कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश में शहरी परिवहन (मेट्रो, ई-बस, मल्टीमॉडल हब), किफायती आवास, स्लम पुनर्विकास, और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देगा।

शाम 5:30 बजे: इंदौर से उज्जैन प्रस्थान  

इंदौर में व्यस्त कार्यक्रमों के बाद, मुख्यमंत्री शाम 5:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा उज्जैन के लिए रवाना होंगे। उज्जैन में मुख्यमंत्री विक्रम विश्वविद्यालय और उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) से संबंधित विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।  इन परियोजनाओं में शैक्षणिक और बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्य शामिल हो सकते हैं, जो उज्जैन को शैक्षणिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में और मजबूत करेंगे। मुख्यमंत्री रात को उज्जैन में ही विश्राम करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H