शिखिल ब्यौहार, भोपाल। भोपाल में आज गुरुवार से दो दिन एमपी माइनिंग कॉन्क्लेव होने जा रही है। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में यह कॉन्क्लेव होगी। देश भर के माइनिंग सेक्टर के इन्वेस्टर और दूसरे राज्यों के खनिज विभाग के अधिकारी इसमें शामिल होंगे। इस दौरान खनन उद्योगपति से मुख्यमंत्री 121 चर्चा करेंगे। 

17 अक्टूबर महाकाल आरती: भगवान महाकाल को वैष्णव तिलक अर्पित कर किया दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

भारत का एकमात्र हीरा उत्पादक राज्य के साथ अन्य खनिजों के उत्पादन में भी मध्यप्रदेश अग्रणी है।मैगनीज, कॉपर एवं अयस्क उत्पादन में देश में पहले स्थान पर, जबकि रॉक फॉस्फेट में दूसरे, चूना पत्थर में तीसरे और कोयला उत्पादन में चौथे स्थान पर प्रदेश स्थित है। 

‘रानी दुर्गावती लोक’ का होगा निर्माण 

दमोह जिले के सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती के सम्मान में कैबिनेट बैठक करने के बाद मोहन सरकार ने अब रानी दुर्गावती लोक के निर्माण के लिए मंत्रिमंडलीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी रानी दुर्गावती लोक में किए जाने वाले कामों को मंजूरी देने और इसे पर्यटन की दृष्टि से मंच दिलाने का काम करेगी। 

जनजातीय कार्य मंत्री डॉ विजय शाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रहलाद सिंह पटेल, वन मंत्री रामनिवास रावत और संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र लोधी समिति के सदस्य है। समिति के सदस्य सचिव पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव को बनाया गया है। 

1 जनवरी 2025 से मप्र में शुरू होगी जनगणना 

मध्य प्रदेश में 1 जनवरी 2025 से जनगणना शुरू हो सकती है। जनगणना कार्य चलने तक MP पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर अमल नहीं हो पाएगा। सीमाओं में बदलाव के लिए सरकार के पास फिलहाल केवल ढाई माह का मौका है। बता दें कि 2011 से जनगणना का कार्य लंबित है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m