सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मंगलवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। इसमें कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी। नई लोक परिवहन नीति कैबिनेट की बैठक में रखी जाएगी। मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की एनीमेशन विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग नीति 2025 को मंजूरी मिल सकती है। वन विभाग की वनस्थापना नीति 2025 को भी मंजूरी मिल सकती है। बैठक में PMAY 2.0 का ड्राफ्ट भी रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव हरदा जिले को देंगे 316.20 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार 4 फरवरी को हरदा जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम छिपानेर स्थित चिचोटकुटी में 316 करोड़ 20 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे। इनमें 130.32 करोड़ रूपये लागत 21 कार्यों का भूमि पूजन और 185.87 करोड़ रूपये लागत के 97 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्राम चिचोटकुटी में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा नर्मदा नदी के तट पर 11.07 करोड़ रूपये लागत से बनवाये गये घाट निर्माण का लोकार्पण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री सुबह 10:15 बजे हरदा में वैदिक विद्यापीठ में मां नर्मदा घाट का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 3 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। शाम 4: 05 पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा एनटीपीसी के साथ एमओयू निष्पादन होगा। सीएम मोहन शाम 4:30 बजे नर्मदापुरम में मां नर्मदा जन्मोत्सव एवं गौरव दिवस से कार्यक्रम में शामिल होंगे।
भोपाल में में भीख लेना और देना अब होगा जुर्म
राजधानी भोपाल में अब भीख देना और लेना दोनों ही अपराध के रूप में माना जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आदेश जारी कर दिए हैं। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत यह कड़ा कदम उठाया गया है। अब से भोपाल के चौराहों पर भीख मांगने और देने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। प्रशासन ने इस कार्रवाई के लिए निगरानी के रूप में चौराहों पर लगे CCTV कैमरों का सहारा लेने का निर्णय लिया है।
मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी आस्था की केंद्र मां नर्मदा का जन्मोत्सव आज
मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी आस्था की केंद्र मां नर्मदा का आज जन्मोत्सव है। प्रदेशभर में धूमधाम से नर्मदा जयंतीमनाई जा रही है। सीएम डॉक्टर मोहन यादव भी नर्मदा पूजन करेंगे। नर्मदापुरम के सेठानी घाट जल मंच से सीएम पूजन करेंगे। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। शाम 5 बजे सीएम नर्मदापुरम पहुंचेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें