शिखिल ब्यौहार, भोपाल। आज भोपाल में मोहन कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। जो कि मंत्रालय में सुबह 11 बजे शुरू होगी। बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। जिनपर चर्चा होने के बाद प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट को लेकर ऐसा माना जा रहा है, कि आज युवाओं और कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला हो सकता है।
बता दें कि आज होने वाली बैठक में करीब दर्जनभर से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसके बाद कई मुद्दों पर अंतिम मुहर लगेगी। साथ ही आज रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। कर्मचारियों को भी बड़ी सौगात आज मिल सकती है।
1 फरवरी को मोहन सरकार बनाएगी खास रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 1 फरवरी को रिकॉर्ड बनाने जा रही है। जिसके तहत एक दिन में एक साथ 7 लाख युवाओं को स्वरोजगार दिया जाएगा। मुरैना जिले में मोहन सरकार 5151 करोड़ 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि देकर रोजगार संपन्न बनाने के संकल्प की शुरुआत करेंगी।मुरैना में प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें प्रदेश के अनूपपुर, बड़वानी, दमोह और छतरपुर के हितग्राहियों से सीएम सीधा संवाद करेंगे। प्रदेश के हर जिले में रोजगार दिवस कार्यक्रम होगा। मुरैना जिले में मोहन सरकार 5151 करोड़ 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि देकर रोजगार संपन्न बनाने के संकल्प की शुरुआत करेगी।
राज्यपाल ने सभी मंत्रियों को राजभवन बुलाया
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सभी मंत्रियों को सुबह राजभवन बुलाया है। वे सभी मंत्रियों के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे। इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। सुबह करीब 10 बजे सभी मंत्री राजभवन जाएंगे।
महंगाई भत्ता नहीं मिलने से नाराज कर्मचारी करेंगे प्रदेशव्यापी आंदोलन
मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को सरकार की ओर से महंगाई भत्ता नहीं मिला है। ऐसे में अब कर्मचारी आंदोलन की तैयारी में है। कर्मचारी संगठनों ने 15 दिन में निर्णय न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। केंद्र सरकार जुलाई से 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दे रही है, जबकि प्रदेश में यह 42 प्रतिशत के हिसाब से मिल रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 31 जनवरी के कार्यक्रम
- प्रातः 9.30 बजे राजभवन राज्यपाल जी से सौजन्य भेंट।
- प्रातः 10.15 बजे मंत्रालय आगमन..10.30 कैबिनेट बैठक।
- दोपहर 4.30 के लिए उज्जैन रवाना, स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल।
- रात्रि 8 बजे उज्जैन से इंदौर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
- रात्रि 9.50 बजे इंदौर से भोपाल रवाना।