शिखिल ब्यौहार, भोपाल। आज गुरुवार को भोपाल में सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में 11 बजे कैबिनेट मीटिंग होगी। कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी। जिसके बाद जनता से जुड़े प्रस्तावों को कैबिनेट की हरी झंडी मिल सकती है। बैठक में सभी विभागों के मंत्रियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। उच्च शिक्षा से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर हो फैसला सकता है। इसके बाद दोपहर 01 बजे से सीएम मोहन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर जबलपुर संभाग के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। 

 आज से 31 अगस्त तक चलेगा राजस्व महा अभियान

मध्य प्रदेश में 18 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक राजस्व महा अभियान चलेगा। सीएम के निर्देश पर सवा लाख प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा। जिसमें लंबित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। 1 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक फसल डिजिटल क्राप सर्वे किया जाएगा। किसानों के खेत पर जाकर फोटो खींचकर जानकारी अद्यतन की जाएगी। प्रदेश में सवा लाख राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए महाअभियान चलाया जाएगा। कमिश्नर, कलेक्टर, SDM दौरे करेंगे। वहीं पटवारी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे।  इस दौरान नक्शा सुधार, ई-केवाइसी और डिजिटल क्राप सर्वे समेत कई कार्य होंगे। 

जल्द आवंटन होंगे मंत्रियों को प्रभार वाले जिले

मध्य प्रदेश में जल्द ही मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिले आवंटित होंगे। हाल ही में मंत्री बनाए गए रामनिवास रावत को भी विभाग मिलेगा। मंत्रिमंडल में शामिल वरिष्ठ मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभार दिया जा सकता है। वहीं दो-तीन मंत्रियों के विभाग में भी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। 

भोपाल जिला कांग्रेस का पैदल मार्च आज 

नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले को लेकर भोपाल जिला कांग्रेस सुबह 11 बजे मंडी चौराहे से अशोका गार्डन थाने तक मार्च करेगी। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मार्च में शामिल होंगे। प्रदेश और जिला कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करेंगे। 

MP Morning News
MP Morning News

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m