शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा आज से  शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए इंदौर में पांच केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 21 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक आयोजित होगी। 11 शहरों में 15 केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को 1 घंटे भर पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। बता दें कि मेंस के लिए 3,328 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इंदौर, भोपाल, रतलाम, ग्वालियर, सतना, सागर, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बड़वानी जिले में अभ्यर्थी जुटेंगे। 

गौरतलब है कि जून में आयोग ने 110 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा करवाई थी। परीक्षा में 1 लाख 83 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें 3,328 अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन हुआ था। 

संगठन चुनाव से पहले दिल्ली में मंथन

बीजेपी संगठन चुनाव से पहले दिल्ली में मंथन  किया जाएगा। इसे लेकर आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 घंटे तक बैठक लेंगे। एमपी से बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल होंगे। संगठन चुनाव प्रदेश प्रभारी विवेक शेजवलकर और चारों सह चुनाव अधिकारी और वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। इस दौरान संगठन चुनाव की गाइडलाइन और डेडलाइन तय होगी। 

उज्जैन में पुलिस स्मृति दिवस परेड में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन यादव 

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 9 बजे वह उज्जैन में पुलिस स्मृति दिवस परेड में भाग लेंगे। सुबह 10:30 बजे उज्जैन से भोपाल के लिए रवाना होंगे। शाम 7 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए IRCAD के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। रात 8 बजे लालघाटी में महर्षि वाल्मीकि जयंती पखवाड़े में पहुंचेंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m