राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। रेल यात्रियों को आज बड़ी सौगात मिल रही है। भोपाल से रीवा के बीच आज से नई ट्रेन शुरू होगी। जिसे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हरी झंडी दिखाएंगे। भोपाल -रीवा- भोपाल सुपरफास्ट भोपाल से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार,रीवा से शनिवार और सोमवार को नियमित तौर से ट्रेन चलेगी। लंबे समय से ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी।
आज खुलेंगे भदभदा डैम के गेट
प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है, इस बीच आज सुबह भदभदा डैम के गेट खोले जाएंगे। भदभदा डैम के पास पुलिस ने सख्ती की। भोपाल का बड़ा तालाब का लेबल लगभग फुल हो गया है। बड़ा तालाब अब सिर्फ 0.80 फीट खाली है, में भोपाल में सीजन की अब तक 71% बारिश हुई है।
मप्र में सीजन की 51 प्रतिशत बारिश
मध्य प्रदेश में सीजन की अब तक 51 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। मानसून सीजन में प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा- 37.3 इंच है, जो जुलाई तक 17.6 इंच है। अब तक सामान्य से 1.3 इंच अधिक बारिश हो गई है। सबसे अधिक 31.74 इंच बारिश सिवनी में हुई है। वहीं रीवा में अब तक आठ इंच भी बारिश नहीं हुई है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आज की व्यस्ततायें
सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की बैठक लेंगे। वहीं मुख्यमंत्री रात्रि 10:15 में भोपाल -रीवा- भोपाल के मध्य नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक