मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांढुर्ना जाएंगे. सीएम पांढुर्ना की क्षेत्र की जनता से मुलाकात करेंगे. पांढुर्ना को जिला बनाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी. यह मांग पूरी होने के बाद सीएम आज क्षेत्रवासियों के बीच पहुंचेंगे. इसके अलावा आज CM शिवराज सिंह चौहान चलित रसोई केंद्र का शुभारंभ करेंगे.

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24 वीं बैठक आज होनी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में बैठक यह बैठक लेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में शामिल होंगे.

BJP का विकास पर्व: आचार संहिता से पहले CM शिवराज करेंगे 14 हजार से ज्यादा प्रोजेक्ट का लोकार्पण और भूमिपूजन

राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह का समापन

राज्यपाल मंगुभाई पटेल की मौजूदगी में राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह का समापन समारोह 7 अक्टूबर को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू-भोपाल की विहार वीथिका में होगा. इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन बीएस कंसोटिया, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन, वन्य-प्राणी और प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन्य-प्राणी प्रमुख उपस्थित रहेंगे.

बिजली कर्मियों की हड़ताल जारी

बिजली कर्मियों की हड़ताल जारी है. ऑल इंडिया पावर एम्पलाई एवं इंजीनियर के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे को इस हड़ताल का समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई होती है तो पूरे देश के बिजली इंजीनियर आंदोलन में शामिल होंगे.