मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 10.30 बजे MPPSC में सदस्यों की चयन समिति बैठक में शामिल होंगे. दोपहर करीबन 1 बजे सीहोर के पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
इसके अलावा आज यानी 8 अक्टूबर को राजपूत करणी सेना सीएम हाउस का घेराव करेगी.अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर राजपूत करणी सेना सीएम हाउस का घेराव करने जा रही है. कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी से समाज के लोगों टिकट में 50% आरक्षण देने की मांग है.
सीएम शिवराज ने मां शारदा को समर्पित किया नवगठित जिला मैहर, कहा- मां शारदा लोक तथा हर की पौंड़ी का होगा भव्य निर्माण
पावर मैनेजमेंट कम्पनी के एमडी से बातचीत के बाद बिजली कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित हो गई है. इस बातचीत में विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी है. हड़ताली कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई निरस्त होगी. साथ ही अन्य कई मांगो पर भी सहमति बनी है. आज से काम पर वापस लौटेंगे बिजली कर्मचारी.
आयुष जूनियर डॉक्टर और इंटर्न की हड़ताल स्थगित
जूनियर डॉक्टर और इंटर्न पिछले दो सप्ताह से हड़ताल पर बैठे थे. आयुष मंत्रालय के मुख्य सचिव से बातचीत दौरान उन्हें आश्वासन मिला. चार मांगों में से दो मांगों पर सहमति बनी है. जिसके बाद आज से वे काम पर लौटेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक