अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान का निवेश इन एमपी प्लान के तहत आज पुणे दौरे पर रहेंगे। सीएम प्रतिनिधियों और इन्वेस्टर्स के साथ राउंड टेबल बैठक करेंगे। विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों और इन्वेस्टर शामिल होंगे। औद्योगिक संस्थानों के सीईओ के साथ भी राउंड टेबल बैठक करेंगे। बैठक कर मध्यप्रदेश में निवेश की संभावना को बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। बड़े संस्थानों से जुड़कर एमपी को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद करेंगे।
औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग ने बैठक के लिए विशेष प्रेजेंटेशन तैयार किया गया है। शॉर्ट फिल्म के जरिए निवेशकों और प्रतिनिधियों को औद्योगिक परिदृश्य की जानकारी दी जाएगी। सीएम सुबह 9.25 बजे पुणे के लिए रवाना होंगे और 11 बजे पहुंचेंगे। वे कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 4.50 भोपाल लौटेंगे।
मध्यप्रदेश में आज भी बीजेपी में बैठकों का दौर जारी रहेगी। संगठन के बड़े नेता रणनीति तैयार करेंगे। मीडिया विभाग को मजबूत बनाने में बीजेपी जुटी है। मीडिया और सोशल मीडिया विभाग की महत्त्वपूर्ण बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे। 2023 से पहले सोशल मीडिया पर सक्रियता अधिक करने को लेकर रणनीति बन रही है। मीडिया विभाग को और मजबूती से अपनी बात रखने के गुण सीखा रहे है। विपक्ष को आक्रामकता के साथ डील करने की तैयारियां हो रही है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल दौरा है। वे आज शाम 8.15 पर भोपाल पहुंचेंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। कल 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान, रोजगार मेला का शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे। सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजन होगा। रानी कमलापति स्टेशन पर भी आयोजन होगा। मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया PM मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। रानी कमलापति स्टेशन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।
रेलवे विभाग सहित सीआरपीएफ, इनकम टैक्स, सशस्त्र सीमा बल, सेंट्रल बैंक, सीजीएसटी शामिल होगी। विभिन्न विभागों के 250 से अधिक नव नियुक्त कर्मी शामिल होंगे। समारोह के दौरान 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एमपी कांग्रेस की आज बड़ी बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे। पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह, अजय सिंह,अरुण यादव आदि बैठक में मौजूद रहेंगे।प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। कमलनाथ के बंगले पर बैठक बुलाई गई है। शाम को सात बजे से बैठक शुरू होगी। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर MP कांग्रेस ने तैयारियां तेज की है। बैठक में यात्रा को लेकर जिम्मेदारियां तय होंगी। अलग-अलग जगहों पर नेता और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। दिसंबर के पहले सप्ताह में भारत जोड़ो यात्रा एमपी में प्रवेश कर सकती है। एमपी में भारत जोड़ो यात्रा करीब 17 दिन रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक