शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश मेंआज से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत होगी। इसके तहत प्रदेश में साढ़े पांच करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। वहीं पर्यावरण को लेकर एक बड़ा सन्देश दिया जाएगा। इंदौर 51 लाख, भोपाल में 12 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सुबह 9 बजे जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पौधा लगाएंगे। 

सीएम मोहन 6 जुलाई को कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 9 बजे सेंट जेवियर स्कूल के पास जंबूरी मैदान में “एक पेड़ मां के नाम वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 10:20 बजे अरेरा हिल्स डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार भवन का लोकार्पण एवं नामकरण करेंगे। सुबह 11:15 बजे लालघाटी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके बाद सीएम दोपहर 12 बजे भोपाल से उज्जैन रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे उज्जैन में विद्या भारती मालवा के विद्यालय भवन स्थल का भूमि पूजन एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.40 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3:45 बजे कोठी रोड़ उज्जैन स्थित संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। शाम 5 बजे विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित मध्यप्रदेश बजट संदेश 2024 में सहभागिता होगी। 

एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक 

मध्य प्रदेश कांग्रेस बड़ी बैठक करने जा रही है। इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव 2023 में हारे हुए प्रत्याशियों और जीतने वाले विधायकों को बुलाया गया है। पार्टी दो दिन अलग-अलग कमेटियों की मीटिंग करेगी। यह बैठक प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह लेंगे। 

कांग्रेस ने आज 6 और 7 जुलाई को बड़ी बैठक बुलाई है। आज सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह मीटिंग करेंगे। इस बैठक में साल 2023 में हुई विधानसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों और जीते हुए विधायकों को बुलाया गया है।6 जुलाई को विधायक और हारे हुए उम्मीदवारों से चर्चा की जाएगी। जबकि 7 जुलाई को अलग-अलग कमेटियों की बैठक होनी है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने को लेकर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के मुद्दों को लेकर आंदोलन की भी रणनीति बनाई जाएगी।

MP MORNING

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m