शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज से पर्यटन हवाई सेवा की सौगात मिलेगी। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का मुख्यमंत्री मोहन यादव शुभारंभ करेंगे। प्रदेश के आठ शहरों को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली एवं खजुराहो को 6 सीटर वाले दो एयरक्राफ्ट्स के माध्यम से जोड़ने के लिए पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा का संचालन गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 14 जून को भोपाल एयरपोर्ट पर पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा के विमान को फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे। पहली फ्लाइट भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरौली की होगी।
बिजली बिल सुधरवाने के लिए उपभोक्ता को नहीं भटकना पड़ेगा इधर-उधर
प्रदेश में बिजली बिल सुधरवाने के लिए उपभोक्ता को अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने दिए अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बिजली बिल में हुई त्रुटि को सुधारने की प्रक्रिया समय सीमा पर पूरी की जाए। साथ ही मेंटेनेंस प्रक्रिया को लेकर भी ऊर्जा मंत्री के द्वारा निर्देश दिए गए है। जिससे ट्रिपिंग में कमी आए। बिजली विभाग को नुकसान की रिपोर्ट बनाने के साथ बिजली बिल मीटर लगाने के नियमों को आसान बनाने के निर्देश ऊर्जा मंत्री के द्वारा दिए गए है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 9 बजे भोपाल एयरपोर्ट से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के अंतर्गत भोपाल एयरपोर्ट के टिकट बुक काउंटर का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11 बजे से मंत्रालय में मुख्यमंत्री की राजस्व संग्रहालय करने वाले विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 2:30 बजे रीवा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे रीवा में जल गंगा संवर्धन अभियान और विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। शाम 6 बजे रीवा से भोपाल आगमन होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक