शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। पीएम आज छतरपुर के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम कैंसर हॉस्पिटेल का भूमिपूजन करेंगे। इसे बनाने में करीब 200 करोड़ रुपए का खर्च होगा। 

बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले बागेश्वर धाम में बालाजी भगवान के दर्शन करेंगे। इसके बाद कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखेंगे। इसके बाद बीजेपी संगठन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत सरकार के तमाम मंत्री, सांसद और विधायक शामिल रहेंगे। 

कल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन 

पीएम नरेंद्र मोदी रात्रि विश्राम आज रात राजभवन में करेंगे। इसके बाद कल भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। मानव संग्रहालय में होने वाले इस कार्यक्रम में 5 हजार उद्योगपति शामिल होंगे।  इस समिट में अडानी, अंबानी, बिरला जैसे शीर्ष उद्योगपति भी शामिल हो सकते हैं।

कांग्रेस नेताओं का कुंभ स्नान

मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता आज कुंभ स्नान करेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक सचिन यादव, विधायक हेमंत कटारे प्रयागराज पहुंच गए हैं। सभी आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही साधु-संतों से आशीर्वाद लेंगें। बता दें कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी प्रयागराज पहुंचे हैं। नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ अलग-अलग  प्रयागराज गए हैं। 

PCC चीफ का प्रयागराज दौरा 

जीतू पटवारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी आज मैहर और प्रयागराज दौरे पर हैं। पीसीसी चीफ के कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह साढ़े 7 बजे मैहर से निकलकर दोपहर 2 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। जहां वह संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। शाम 6 बजे प्रयागराज से निकलकर रात 10 बजे रीवा पहुंचेंगे।

सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल रद्द

प्रदेश के सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल रद्द हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने हाईपावर कमेटी गठित की है जिसके बाद चिकित्सक महासंघ ने आगामी सूचना तक हड़ताल स्थगित कर दी। स्वास्थ्य आयुक्त के साथ महासंघ की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। चिकित्सकों ने 24 और 25 फरवरी को पूरे प्रदेश में काम बंद हड़ताल का ऐलान किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H