अमृतांशी जोशी, भोपाल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज भोपाल दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति मुर्मु भोपाल में एशिया के सबसे बड़े साहित्यिक सम्मेलन “उत्कर्ष” और “उन्मेष” उत्सव का शुभारंभ करेंगी। भोपाल में पहली बार आज से 5 अगस्त तक भारत की लोक एवं जनजाति अभिव्यक्तियों के राष्ट्रीय उत्सव उत्कर्ष एवं उन्मेष का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 11.30 बजे भोपाल में रवीन्द्र भवन में कार्यक्रम होगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।देश के 36 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 800 कलाकार लोक एवं जनजातीय प्रदर्शन कलाओं की सतरंगी छटा बिखेरेंगे।अलग अलग राज्यों के कलाकार प्रस्तुति देंगे।
सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
सीएम शिवराज सिंह चौहान के आज के कार्यक्रम इस प्रकार है। सुबह 10:25 पर पौधारोपण करेंगे। सुबह 11:15 बजे राष्ट्रपति का भोपाल एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। 11. 40 से लेकर शाम 4 बजे तक राष्ट्रपति के साथ कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम 4:45 राष्ट्रपति को भोपाल से विदाई देंगे। 5.30 बजे लाल परेड ग्राउंड में पंचायत सचिवों के सम्मेलन में शामिल होंगे। शाम 6:40 निवास आगमन और शाम 7 बजे 7 अगस्त को मनासा नीमच और 9 अगस्त को बुरहानपुर में कार्यक्रम को लेकर तैयारी बैठक करेंगे।
नेहरू स्टेडियम में पंचायत सचिवों का महासम्मेलन
आज पंचायत सचिवों का महासम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंचायत सचिवों के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। चुनावी साल में राज्य सरकार का सबसे बड़ा फोकस नॉन रेगुलर कैडर पर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रोजगार सहायक और आशा उषा कार्यकर्ताओं के बाद पंचायत सचिवों की बारी है। राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महासम्मेलन बुलाया गया है। सातवां वेतनमान, पंचायत समन्वयक पद पर पदोन्नति, स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ और सेवानिवृत्त होने पर एक मुश्त राशि का सीएम शिवराज ऐलान कर सकते हैं। प्रदेश में फिलहाल 23, 000 ग्राम पंचायतों में अभी 19,500 पंचायत सचिव कार्यरत है।
आज से 6 अगस्त तक कमलनाथ छिंदवाड़ा में रहेंगे
पीसीसी चीफ कमलनाथ अगले 4 दिनों तक अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में रहेंगे। आज से 6 अगस्त तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे। वे स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। धार्मिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। दिल्ली में पार्टी के दिग्गज नेताओं से चर्चा के बाद कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे है।
विंध्य पर बीजेपी का फोकस
अपने गढ़ को मजबूत बरकरार रखने की कोशिश में बीजेपी जुटी है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का आज रीवा दौरा है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रीवा-शहडोल की संभागीय बैठक लेंगे। रीवा के सिरमौर विधानसभा में आयोजित विधानसभा सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। चुनावी अभियान में जुटने के लिए भी जोश भरेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक