शब्बीर अहमद भोपाल। विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है। पराजित प्रत्याशियों के बाद आज कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों की बैठक होने जा रही है। सुबह 10.30 बजे से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में यह बैठक होगी। इसमें प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी, विधानसभा क्षेत्र समन्वयक शामिल होंगे। सोशल मीडिया की कार्यप्रणाली, संगठनात्मक भूमिका और लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका पर भी चर्चा होगी। 

सीएम मोहन आज उज्जैन फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’ का करेंगे लोकार्पण

मुख्‍यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्‍जैन जाएंगे। यहां वे महाकाल लोक परिसर में बनाए गए स्‍ट्रीट फूड हब प्रसादम के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही उज्‍जैन में 218 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। मानसिक स्वस्थ स्क्रीनिंग एप ‘मनहित’ भी सीएम लॉन्च करेंगे। सीएम मोहन यादव के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी उज्जैन में मौजूद रहेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया भी उज्जैन दौरे पर रहेंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने उज्जैन पहुंचगे। 

सर्द हवाओं से ठिठुरा एमपी, भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे की चादर

मध्य प्रदेश में ठंड का सितम जारी है। प्रदेश के कई जिलों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत अन्य कई हिस्सों में कोहरे की चादर बिछ गई है। लगातार बढ़ रही ठंड के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, मौसम विभाग के अलर्ट ने मध्य प्रदेश वासियों की ठिठुरन और बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि, प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर समेत 19 जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने भोपाल, नर्मदापुरम, महाकौशल समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना भी जताई है।

MP-MORNING-1-1

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus