राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के स्कूलों में आज यानी 1 अप्रैल से ‘स्कूल चलें हम’ अभियान-2025 का आगाज होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल के शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से इसका शुभारंभ करेंगे। यहां राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है। अभियान के दौरान प्रदेश में एक से 4 अप्रैल, 2025 तक प्रतिदिन स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
नए छात्रों का होगा स्वागत
अभियान की शुरुआत के मौके पर सीएम मोहन यादव नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों के प्रतिभावान छात्रों का भी सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के शिक्षा पोर्टल 3.0 का भी शुभारंभ होगा। बता दें कि प्रदेश में करीब 92 हजार सरकारी स्कूल हैं. इनमें प्रायमरी, मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल हैं, जिनमें लगभग 85 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं।
19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज से नहीं मिलेगी शराब
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने नशामुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। राज्य के 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बंद आज 1 अप्रैल 2025 से शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी। बता दें कि अहिल्याबाई की नगरी महेश्वर में हुई कैबिनेट की बैठक में 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला किया गया था। आज 1 अप्रैल से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की घोषणा पर अमल हो गया है।
इन जिलों में शराब की दुकानें बंद
आज 1 अप्रैल 2025 की तारीख से मध्य प्रदेश के उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मण्डलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मण्डला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक की सम्पूर्ण नगरीय सीमा में एवं सलकनपुर, कुण्डलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा में सभी शराब की दुकानों और बार को बंद किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आज की व्यस्तताएं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 9.35 बजे शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरेरा कॉलोनी भोपाल जाएंगे। यहां वे राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2025 (स्कूल चलो कार्यक्रम) का शुभारंभ करेंगे। सीएम का 11.15 बजे मंत्रालय आगमन होगा। दोपहर एक बजे राज्य वेटलैंड प्राधिकरण की पांचवी (पर्यावरण विभाग) की सीएम बैठक लेंगे। 2.30 बजे मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी की बैठक होगी। शाम 4.30 बजे मंत्रालय में मुलाकात, 5.15 बजे सीएम मोहन का कुशाभाऊ ठाकरे हॉल आगमन होगा। 5.30 बजे कार्यक्रम उद्योगों को प्रोत्साहन राशि का अंतरण किया जाएगा। 6.30 बजे निवास आगमन, 7 बजे निवास के समत्व भवन में मुलाकात कार्यक्रम होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें