अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आज अनुपूरक अनुमान बजट का प्रस्ताव रखेंगे। सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। प्रश्नोत्तर के बाद पत्रों को पटल पर रखा जाएगा। वित्त मंत्री महालेखा परीक्षक की प्रथक लेखा परीक्षा प्रतिवेदन को पटल पर रखेंगे। सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह सहकारिता संपरीक्षित वित्तीय पत्रक पटल पर रखेंगे। विपक्ष कई मुद्दों को लेकर ध्यानाकर्षण करेगा। बिजली बिल की अवैध वसूली, सीमेंट कंपनी द्वारा अनियमित तरीक़े से खुदाई करना, बरगी को पूर्ण तरह तहसील का दर्जा न देना, गांधी मेडिकल कॉलेज में चार मरीज़ों की मौत होना सहित कई आवेदनों की भी आज विधानसभा सत्र में प्रस्तुति होगी।कई मंत्री विभाग संबंधित विधेयक भी अध्यक्ष के सामने प्रस्तुत करेंगे।

सदन में आज अविश्वास प्रस्ताव आ सकता है। कांग्रेस ने 51 बिंदुओं को अविश्वास प्रस्ताव के आरोप पत्र में शामिल किया है। इन बिंदुओं को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाए है। पूरक पोषण आहार वितरण में गड़बड़ी, अस्पतालों में आयुष्मान योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा, प्रदेश में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव, आगजनी की घटनाओं को रोकने में सरकार विफल, जहरीली शराब से मौत की घटनाएं बढ़ी। ओला पीड़ित किसानों को मुआवज़ा ना मिलना, कारम बांध के निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता, राशन दुकान में गरीबों को निम्न गुणवत्ता का चावल वितरित करना, बिजली कटौती कर दूसरे राज्यों में कोयला बेचना, किसानों को ऋण माफ़ी, खाद की कमी, क़ानून व्यवस्था की बदतर स्थिति जैसे आरोप कांग्रेस ने लगाए हैं। विधवाओं को पेंशन न देने को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

भोपाल में आज से 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वन मेला शुरू होगा। राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे। वन मेले में इस बार 300 से ज़्यादा विक्रय स्टॉल स्थापित किए गए है। देशभर से कई राज्यों के हर्बल उत्पाद स्थापित किए गए। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, ओडिशा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के स्टॉल शामिल है। 100 से अधिक आयुर्वेदिक डॉक्टर और वैद्यों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा।

एमपी में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। बीते 5 दिनों से अपनी मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं। आज विधानसभा घेराव की तैयारी में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी। आज दोपहर विधानसभा का घेराव करेंगे।
संविदा स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण और निष्काषित कर्मचारियों की बहाली को लेकर हड़ताल पर हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus