राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सावन सोमवार के हिंदू रीति-रिवाजों और परंपराओं में अलग मायने हैं। यह भगवान शिव को समर्पित सबसे पवित्र महीना भी है। आज सावन सोमवार का दूसरा दिन है। इस साल सावन सोमवार 22 जुलाई से शुरू हो चुका है। भोले बाबा के भक्तों ने पहले सावन का व्रत पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न किया और अब दूसरे सोमवार पर भी मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ पूजा के लिए पहुंच रही है।
वहीं उज्जैन में बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सावन की दूसरी सवारी में भगवान महाकाल के दो रूप, चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर और हाथी पर मनमहेश रूप में देंगे दर्शन। 350 पुलिस जवानों का बैंड भी अपनी प्रस्तुति देगा। वहीं छिंदवाड़ा के आदिवासी लोक कलाकार प्रस्तुति भी देंगे।
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर 10 वन कर्मियों का सम्मान करेंगे CM मोहन
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस परआज सीएमडॉ. मोहन यादव बाघ का रेस्क्यू करने वाले SDO सहित 10 वन कर्मियों का सम्मान करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में वनकर्मियों का सम्मान होगा। दरअसल, 6 महीने तक बाघ की दहशत से जी रहे नगर रायसेन सहित आसपास के ग्रामीणों को बाघ के रेस्क्यू के बाद राहत मिली थी। इन सभी ने कान्हा रिजर्व टाइगर और सतपुड़ा रिजर्व टाइगर की टीमों और 6 हाथियों की टीमों के साथ मिलकर बाघ का रेस्क्यू किया था।
बाढ़ के हालातों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है, इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बाढ़ के हालातों की समीक्षा करेंगे।सीएम कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में सुबह 10.30 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 11:30 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे, इसके बाद 1:00 प्रदेश में बाढ़ के हालातों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। 2:00 निवास पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम शाम 4:15 बजे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यानी मैपकास्ट के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में संभाग स्तरीय विज्ञान मेला और नेशनल स्पेस डे की तैयारी की समीक्षा होगी। 23 अगस्त को इसका कार्यक्रम है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक