राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन भी मध्य प्रदेश शक्ति की भक्ति में लीन है, सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई है। दूसरे दिन मां दुर्गा की दूसरी शक्ति ‘देवी ब्रह्मचारिणी’ की पूजा करने का विधान है। 

दमोह के सिंग्रामपुर में कल मोहन कैबिनेट बैठक

मोहन कैबिनेट की बैठक कल 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की राजधानी में बुलाई गई है।  बैठक दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होगी। सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती की राजधानी रहा है। इस बैठक में प्रदेश हित के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर कई बड़े फैसले होंगे। 

क्षेत्र को मिल सकती हैं कई सौगात

सीतानगर हवाई पट्टी,नर्मदा-सुनार-कोपरा नदी लिंक परियोजना और सिंग्रामपुर में पीपीपी मोड पर रिसॉर्ट बनाने का प्रस्ताव आ सकता है। सीतानगर हवाई पट्टी अभी सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन के पास है, जिसकी लीज खत्म हो गई है। सरकार इसे अपने हाथ में लेकर एयर स्ट्रिप के रूप में विकसित करेगी। नर्मदा-सुनार-कोपरा लिंक परियोजना को सरकार की मंजूरी मिल सकती है। नरसिंहपुर जिले में बरमान स्थित नीमवाली घाटी के पास नर्मदा के पानी को सुनार नदी में डायवर्ट करने की प्लानिंग आ सकती है। सुनार को कोपरा नदी से जोड़ने के लिए 2016 में सर्वे हो चुका है, तब इसकी लागत 250 करोड़ आंकी गई थी। लेकिन यह परियोजना आगे नहीं बढ़ पाई

इस दौरान कुछ अन्य गतिविधियां भी होंगी

  • दमोह दर्शन पुस्तक का विमोचन।
  • संकट के साथी एवं दमोह हेल्पलाईन मोबाईल एप की शुभारंभ।
  • विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण।
  • दमोह जिले के विज़न डाक्यूमेंट का विमोचन।
  • दमोह जिले की उपलब्धियों के वीडियो का प्रदर्शन।
  • 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड योजना का शुभारंभ।
  • सिंगल क्लिक से लाड़ली बहनों के खातों में राशि का भुगतान।
  • विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण।
  • ग्राम हरदुआ जामशा, विकासखण्ड बटियागढ़ के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान।
  • बाढ़ के दौरान बचाव कार्य करने वाली टीम का सम्मान।
  • स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों से संवाद।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की 04 अक्टूबर की व्यस्तताएं

सीएम मोहन मंत्रालय में अलग-अलग विभागों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10.10 बजे सीहोर में VIT भोपाल यूनिवर्सिटी का 50वें वार्षिक दीक्षांत समारोह और महिला छात्रावास ब्लॉक 2 एवं पुरुष छात्रावास ब्लॉक 6 का उद्घाटन करेंगे। 11.45 बजे मंत्रालय में लोक निर्माण विभाग की परियोजनाओं के प्रस्तुतीकरण के संबंध में बैठक होगी। सीएम मोहन दोपहर 12.30 बजे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री 1.30 बजे लोक प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। 3 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m