शब्बीर अहमद, भोपाल। उपचुनाव का आज सियासी रंग जमेगा, विजयपुर विधानसभा सीट पर आज बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री रामनिवास रावत अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी नामांकन के बहाने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। सीएम मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई मंत्री उनके नामांकन में शामिल होंगे। वहीं बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी,अजय सिंह, विवेक तंखा, हेमंत कटारे समेत सीनियर नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी और कांग्रेस विजयपुर और बुधनी में पूरा जोर लगाती नजर आ रही है।  

विजयपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे ‘विजय’ रोड शो

सीएम डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा आज गुरुवार को सुबह 11 बजे भोपाल से विजयपुर जाएंगे। यहां सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रोड शो करेंगे। साथ ही मतदाताओं को संबोधित भी करेंगे। वहीं बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत का नामांकन दाखिल करवाएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सुबह 11 बजे भोपाल से विजयपुर पहुंचेंगे। यहां गणेश महाविद्यालय सुनवई रोड में जनसभा करेंगे। जनसभा के बाद विजयपुर से ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए शाम 4 बजे रवाना होंगे। शाम 5:15 पर ग्वालियर एयरपोर्ट से भोपाल पहुंचेंगे। 

दीपावली से पहले MP के कर्मचारियों मिल सकता है तोहफा

दीपावली से पहले MP के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दरअसल मोहन सरकार महंगाई भत्ता 7% बढ़ाने की तैयारी में है।केंद्रीय कर्मचारियों के जितना DA बढ़ाया जा सकता है। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को  53% DA मिलता है। वहीं MP के कर्मचारियों को 46% DA मिल रहा है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m