राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। आज भी नर्सिंग के मुद्दे पर सदन में हंगामे के आसार हैं। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी। सदन में 7 पत्रों को पटल पर रखा जाएगा। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान 2 ध्यानाकर्षण सदन में होंगे। विधायक आशीष गोविंद शर्मा रेल लाइन के लिए अधिग्रहित भूमि का कम मुआवजा को लेकर ध्यान आकर्षित करेंगे। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक जयवर्धन सिंह और विधायक लखन घनघोरिया सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे। नर्सिंग कॉलेज को नियम विरुद्ध मान्यता देने पर करेंगे ध्यान आकर्षित।     

इससे पहले, सोमवार को नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायकों ने नर्सिंग घोटाले को लेकर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग रखी थी। विपक्ष की मांग पर स्पीकर नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को नियम के तहत चर्चा कराने का आश्वासन दिया था। स्पीकर ने नर्सिंग घोटाले के मसले को ध्यानाकर्षण में शामिल किया है। इस पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल जवाब देंगे। 

भोपाल ‘शहर सरकार’ का बजट आज होगा पेश 

भोपाल ‘शहर सरकार’ का बजट आज, मंगलवार को पेश होगा। अबकी बार भी प्रॉपर्टी, पानी या मनोरंजन टैक्स नहीं बढ़ेगा। MIC सदस्य और विपक्ष की आपत्ति के बाद टैक्स बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया गया। बजट में ‘नमो उपवन’ का प्रस्ताव आ सकता है। बजट करीब 2500 करोड़ रुपए का होगा।

CM मोहन लोकपथ मोबाइल एप का सिंगल क्लिक से करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सुबह 11 बजे विधानसभा स्थित समिति कक्ष क्रमांक 2 के समक्ष लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार “लोकपथ” मोबाइल एप (पॉट होल रिपोर्टिंग ऐप) का सिंगल क्लिक से लोकार्पण करेंगे। 

MP MORNING

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m