शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सड़क और पुल निर्माण की नई तकनीक पर मंथन होगा। सड़क और पुल निर्माण के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसका शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन भारतीय सड़क कांग्रेस और मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देशभर से आए हुए विशेषज्ञ नई तकनीक की जानकारी देंगे।

विंध्य के विकास के लिए सरकार की बड़ी सौगात

विंध्य के विकास के लिए सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है, 21 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। 23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इन्वेस्टर सबमिट के पहले बड़ी सौगात मिलेगी। लोकार्पण के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे।

प्रदेश सरकार बढ़ाएगी सरपंचों के अधिकार 

प्रदेश सरकार सरपंचो के अधिकार बढ़ाएगी, अब वे 15 की जगह 25 लाख तक के कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति दे सकेंगे। नगरीय निकायों के बाद अब सरपंचों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नियम भी बदले जाएंगे। इसके लिए 3 चौथाई बहुमत जरुरी होगा। अविश्वास प्रस्ताव भी चुनाव से तीन साल पहले नहीं लाया जा सकेगा। 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज कार्यक्रम

सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 11:00 रविंद्र भवन में भारतीय सड़क कांग्रेस के साथ कार्यक्रम और मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के समन्वय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1:00 समन्वय भवन अपेक्स बैंक में जन अभियान परिषद सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3:00 बजे रोजगार एवं स्वरोजगार सज्जन के संबंध में मुख्यमंत्री निवास पर बैठक लेंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m