मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले कई दिनों से बिजली के मेंटेनेंस का काम चल रहा है. दिनांक 18 नवंबर, 2023 को भी राजधानी के कुछ मुख्य जगहों पर बिजली नहीं रहेगी। इनमे बरखेड़ी, जिंसी-प्रेमपुरा, पुल बोगदा-सीआई कॉलोनी में भी इसका असर रहेगा। 2 से 6 घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी। ऐसे में कोई जरुरी काम हो तो उसे पूरा कर ले। 

भोपाल एम्स में अब मरीजों को नहीं चलना पड़ेगा पैदल

एम्स भोपाल में मरीजों को ध्यान में रखते हुए बैटरी से चलने वाले वाहन की सुविधा शुरू की गई है। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एम्स परिसर में बैटरी से चलने वाले वाहनों का इंतजाम किया है। इस वाहन में एक समय में लगभग 10 लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। यह सुविधा एम्स परिसर में पार्किंग स्थान से शुरू होगी। जिससे कि मरीजों को अपना वाहन लेकर ओपीडी या आईपीडी तक न जाना पड़े। यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है।  

भगवान सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव रविवार को मनाया जाएगा 

कलचुरी कलार समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव रविवार को मनाया जाएगा। वहीं इसकी पूर्व संध्या पर 18 नवंबर को कलचुरी सेना एवं श्री जनसेवा समिति द्वारा दीपोत्सव मनाया जाएगा। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भोपाल में भव्य आयोजन होगा। आज 1111 दीपों से रोशन होगा भगवान सहस्त्रबाहु सेतु। कलचुरी सेना मध्य प्रदेश एवं श्री जनसेवा समिति द्वारा इसका आयोजन होगा। 

भोपाल जिले की सात सीटों पर 66% मतदान

भोपाल जिले के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार को 66.62 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछली बार 2018 में राजधानी की सातों सीटों पर 65.79 फीसदी मतदान हुआ था। इस तरह पिछली बार के मुकाबले करीब एक फीसदी ज्यादा मतदान हुआ। भोपाल जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 78.54 प्रतिशत मतदान बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। वहीं, उत्तर विधानसभा में 69.10, नरेला में 65.17, दक्षिण पश्चिम में 59.13, मध्य में 60.67, गोविंदपुरा में 63.14 जबकि हुजूर विधानसभा क्षेत्र में 70.54 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी है।  

MP MORNING

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus