राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अलीराजपुर दौरे पर रहेंगे। छकतला में 1700 करोड़ से अधिक की लागत से बने सोंडवा उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन करेंगे। जिले के 169 ग्रामों की 55 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित होगी। पीने के पानी की उपलब्धता बढ़ेगी। जल संसाधन विभाग के साथ लोक सेवा यांत्रिकी विभाग सहित कई अन्य विभागों की योजनाओं का भूमि-पूजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृष्ण प्रणामी संप्रदाय के कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे। 

12 दिसंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का भांग और चंदन से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

 17 दिसंबर को पेश होगा पहला सप्लीमेंट्री बजट

मध्य प्रदेश विधानसभा पहला सप्लीमेंट्री बजट 17 दिसंबर को पेश होगा। 20 हजार करोड़ से अधिक का सप्लीमेंट्री बजट हो सकता है। 3 महीने के लिए योजनाओं को गति देने के लिए सरकार शीतकालीन सत्र में बजट पेश करेगी। मोहन सरकार कैबिनेट में अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को समर्थन दे चुकी है। साल 2025-26 में मुख्य बजट पेश करने की तैयारी भी शुरू हो गई है। वित्त विभाग ने 15 जनवरी तक विभागों से सुझाव मांगे गए हैं।

International Geeta Festival: CM डॉ मोहन यादव बोले- शिक्षा की परंपरा से प्रदेश और उज्जैन का बहुत पुराना नाता

सीएम पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड

सीएम डॉ. मोहन यादव आज अपने एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड  पेश करेंगे। सुबह 11 बजे मिंटो हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा रखेंगे। समर्पण, सेवा, सुशासन, संस्कृति, त्योहार पर फोकस रहेगा। सीएम घोषणापत्र के किए वादे भी बताएंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m